अमरपुर प्रखंड सभागार में होगा नपं के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव
Advertisement
किसके सिर पर नपं अमरपुर का सजेगा ताज, फैसला आज
अमरपुर प्रखंड सभागार में होगा नपं के मुख्य व उपमुख्य पार्षद का चुनाव सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को दिलायी जायेगी शपथ बांका/अमरपुर : एसडीओ पूनम कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को अमरपुर प्रखंड सभागार में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का चुनाव होगा. सभी निर्वाचित 14 वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण भी […]
सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों को दिलायी जायेगी शपथ
बांका/अमरपुर : एसडीओ पूनम कुमारी के नेतृत्व में शुक्रवार को अमरपुर प्रखंड सभागार में नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का चुनाव होगा. सभी निर्वाचित 14 वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण भी हुआ. मुख्य व उपमुख्य पार्षद की चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
हालांकि गुरुवार को स्वयं एसडीओ प्रखंड परिसर पहुंच कर चुनाव की सभी विधि व्यवस्था की समीक्षा करती दिखीं. चुनाव को लेकर प्रखंड परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गयी है. पूरे परिसर का बेरिकेटिंग कर दिया गया है. शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11 बजे शुरू होकर अंतिम प्रक्रिया तक जारी रहेगी.
प्रखंड परिसर में धारा 144 लागू
इधर सुरक्षा कारणों से प्रखंड परिसर में धारा 144 लागू कर दी गयी है. पांच सौ गज के दायरे में लोगों के सूमह नहीं दिखेंगे. चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारी के अलावा दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभागार में सिर्फ निर्वाचित वार्ड पार्षद को ही प्रवेश दिया जायेगा. एसडीओ ने बताया है कि सभी निर्वाचित वार्ड पार्षदों के बीच विधिपूर्वक मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव संपन्न होगा. निर्वाचित मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद को मौके पर निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement