हादसे में एसएफसी के एजीएम की मौत

बेलहर(बांका) : थाना क्षेत्र के बेलहर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर जमुआ-बछौर के बीच गुरुवार को एसएफसी गोदाम बेलहर के एजीएम कुमार हेमंत (32) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. हेमंत सुबह भागलपुर स्थित अपने आवास से बाइक पर बेलहर कार्यालय के लिए आ रहे थे. इस दौरान जमुआ-बछौर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 5:36 AM

बेलहर(बांका) : थाना क्षेत्र के बेलहर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर जमुआ-बछौर के बीच गुरुवार को एसएफसी गोदाम बेलहर के एजीएम कुमार हेमंत (32) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. हेमंत सुबह भागलपुर स्थित अपने आवास से बाइक पर बेलहर कार्यालय के लिए आ रहे थे. इस दौरान जमुआ-बछौर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे के एक गड्ढे में जा गिरी. मवेशी चरा रही कुछ महिलाओं ने उन्हें देखा तो किसी तरह गड्ढे से बाहर निकाला. उस वक्त उनकी स्थिति काफी नाजुक

हादसे में एसएफसी…
थी. सूचना पर पहुंची संग्रामपुर पुलिस ने हेमंत को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया. इसके बाद शव को बेलहर पुलिस थाने ले आयी. पुलिस ने मृतक के परिजनों के आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया. मालूम हो कि एजीएम कुमार हेमंत भागलपुर स्थित मायागंज के रहनेवाले थे. उन्होंने सितंबर 2016 में बेलहर एसएफसी गोदाम में अपना पहला योगदान दिया था. हेमंत अपनी चार बहनों में इकलौता भाई था.
उनके तीन बहनों की शादी हो चुकी है. पिता रामदेव यादव शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. हेमंत की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर पर बेलहर थाने आकर पुत्र के मृतक शरीर को देख कर स्तब्ध रह गये. वहीं साथ में आये बहनोई मनोज कुमार व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बेलहर-सुलतानगंज मुख्य मार्ग पर जमुआ-बछौर के बीच की घटना
बाइक के अनियंत्रित होने से गड्ढे में गिरे थे एजीएम
मवेशी चरा रही महिलाओं ने निकाला गड्ढे से बाहर
बेलहर में पदस्थापित थे भागलपुर निवासी एजीएम कुमार हेमंत

Next Article

Exit mobile version