नप की कमान अंजली के हाथ में

अमरपुर : प्रखंड साभागार में अमरपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मुख्य पार्षद की सीट पर अंजली कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हुईं. जबकि उपमुख्य पार्षद सीट पर चुनाव हुआ. इस सीट पर वार्ड 1 के वार्ड पार्षद मौलाना अहमद व वार्ड 12 के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 10:52 AM

अमरपुर : प्रखंड साभागार में अमरपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मुख्य पार्षद की सीट पर अंजली कुमारी निर्विरोध निर्वाचित हुईं. जबकि उपमुख्य पार्षद सीट पर चुनाव हुआ. इस सीट पर वार्ड 1 के वार्ड पार्षद मौलाना अहमद व वार्ड 12 के वार्ड पार्षद मीनू महतो ने अपनी-अपनी उम्मीदवारी का परचा दाखिल किया. दोनों दावेदारों के परचा दाखिल होने के बाद एसडीओ ने चुनाव की नियमावली की जानकारी दोनों दावेदारों सहित सभी 14 वार्ड पार्षदों की दी.

इसके बाद एसडीओ पूनम कुमारी के नेतृत्व में उपमुख्य पार्षद सीट पर चुनाव कराया गया. चुनाव के बाद मतगणना में मौलाना अहमद को 9 एवं मीनू महतो को 5 मत प्राप्त हुए. मतों की गिनती के आधार पर उपमुख्य पार्षद की सीट पर मौलाना अहमद को निर्वाचित कर दिया गया. बाद में एसडीओ ने मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र जारी करते हुए उन्हें बधाई देते हुए पद की गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इसके पूर्व एसडीओ ने सभी 14 वार्ड पार्षद का शपथ ग्रहण भी कराया. इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता धीरेंद्र कुमार झा, पर्यवेक्षक के रूप में भागलपुर के वरीय उपसमाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली, खेल पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक, स्थानीय बीडीओ राकेश कुमार आदि मौजूद थे.

शहर में निकली विजयी जुलूस

शुक्रवार को प्रखंड स्थित सभागार में शुक्रवार को नपं के मुख्य पार्षद की सीट पर निर्विरोध निर्वाचित अंजली कुमारी व उपमुख्य पार्षद की सीट पर मौलाना अहमद ने जीत हासिल के साथ ही पूरे नगर क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया. समर्थकों ने जम कर होली व दीवाली मनाते हुए एक दूसरे पर रंग, अबीर व गुलाल डालते हुए हर किसी को रंगों से सराबोर कर दिया. चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बाहर निकले मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद से मिलने समर्थकों की भीड़ प्रखंड परिसर में उमड़ पड़ी. समर्थकों ने कप्तान और उप कप्तान को भी रंगों से सरावोर कर दिया. बाद में प्रखंड परिसर से एक विजयी जुलूस निकाली गयी. जो पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद ने हाथ जोड़कर नगरवासी का गर्मजोसी के साथ अभिनंदन भी किया. समर्थकों के नारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा. इस अवसर पर कई वार्ड पार्षद के अलावा अजित भगत, मनोज भगत, जयप्रकाश भगत, सोनू कनोडिया, ओमप्रकाश भगत, संतोष झा, चंदन भगत, बिट्टु भगत, शब्बू भगत, विमल कुमार, अनुप भगत आदि मौजूद थे.

मुख्य पार्षद सीट पर पहली बार निर्विरोध चुनी गयीं अंजली . अमरपुर नगर पंचायत के इतिहास में शुक्रवार को मुख्य पार्षद की सीट पर तीसरी बार महिलाओं ने बाजी मारी है. हालांकि इस बार यह सीट महिला आरक्षित होने के कारण चौथी बार के चुनाव में महिला मुख्य पार्षद होना तय था. जिसमें पहली बार अंजली कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित होने का गौरव हासिल हुआ. मुख्य पार्षद सीट पर निर्विरोध निर्वाचित होने के पूर्व में ही अंजली वार्ड 13 से निर्विरोध निर्वाचित हुई थी. जो नगर पंचायत के इतिहास में पहली बार हुआ है. उधर उपमुख्य पार्षद सीट पर दूसरी बार अल्पसंख्यक समुदाय के वार्ड पार्षद के रूप में मौलाना अहमद को चुना गया. खास यह भी कि उपमुख्य पार्षद ने अल्पसंख्यक होते हुए भी शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ईश्वर के नाम से शपथ ली.

Next Article

Exit mobile version