चेचक पीड़ित युवक गंभीर

जयपुर: जयपुर थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र सुचित यादव चेचक से आक्रांत हो गया है. उसकी हालत काफी गंभीर है. जानकारी के अनुसार करीब एक महीना पहले सुचित मजदूरी करने बैंगलुरू गया हुआ था. वहां चेचक से आक्रांत होने के बाद वह घर लौटा है. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 10:53 AM
जयपुर: जयपुर थाना क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत कोल्हासार गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र सुचित यादव चेचक से आक्रांत हो गया है. उसकी हालत काफी गंभीर है.

जानकारी के अनुसार करीब एक महीना पहले सुचित मजदूरी करने बैंगलुरू गया हुआ था. वहां चेचक से आक्रांत होने के बाद वह घर लौटा है. जहां परिजनों द्वारा पारंपरिक व धार्मिक तरीका से उसका उपचार किया जा रहा है.

बिजली के तार से गाय की मौत . जयपुर . जयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत अंतर्गत दिग्घीबांध गांव में शुक्रवार को करंट युक्त बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मनोज यादव की दुधारू गाय बहियार में चर रही थी. जहां वह जमीन पर गिरे टूटे तार की चपेट में आ गयी. करंट से झुलसने से मौके पर ही गाय की मौत हो गयी. पशुपालक को लगभग बीस हजार रूपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version