निर्माण कंपनी से मांगी रंगदारी मुंशी सहित चार मजदूर को पीटा
निर्माण कंपनी से मांगी रंगदारी मुंशी सहित चार मजदूर को पीटा बांका : सदर थाना क्षेत्र के हथगढ़ में शनिवार की मध्य रात्रि बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण एजेंसी प्रिंस कंस्ट्रक्शन के कर्मियों से रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट की. दहशत फैलान के लिए फायरिंग भी की. रात के अंधेरे में हथियारों से […]
निर्माण कंपनी से मांगी रंगदारी मुंशी सहित चार मजदूर को पीटा
बांका : सदर थाना क्षेत्र के हथगढ़ में शनिवार की मध्य रात्रि बेखौफ अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण एजेंसी प्रिंस कंस्ट्रक्शन के कर्मियों से रंगदारी की मांग करते हुए मारपीट की. दहशत फैलान के लिए फायरिंग भी की. रात के अंधेरे में हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन अपराधी निर्माण एजेंसी के साइट पर पहुंचे. पहले मुंशी की खोज की. बाद में अपराधियों ने मुंशी मनोज कुमार को खोज कर उनके साथ मारपीट की. अपराधियों ने रंगदारी की मांग भी की. मुंशी को बचाने आये तीन-चार अन्य मजदूरों को भी अपराधियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. उसे बंधक बना कर थोड़ी दूर अपने साथ ले गये.
इतना ही नहीं दहशत फैलाने कि लिए अपराधियों ने छह चक्र गोली भी चलायी. बताया जा रहा है कि मजदूरों को अपराधियों ने कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया. इस मामले में मुंशी ने बांका थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मारपीट व रंगदारी का एक मामला दर्ज कराया है. एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा ने बताया कि रविवार को पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है. मामला आपराधिक तत्वों का है. फिलवक्त साइट पर कार्य चालू करा दिया गया है. पुलिस की नजर घटना स्थल पर टिकी हुई है. मालूम हो कि कंपनी की ओर से हथगढ़ में पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. यह निर्माण एजेंसी बेलहर विधायक गिरधारी यादव के भाई की बतायी जा रही है.
दहशत फैलाने के लिए की छह राउंड फायरिंग