मवेशियों की धड़ल्ले से हो रही तस्करी
जयपुर : जयपुर थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करों की चांदी कट रही है. क्षेत्र के भोले-भाले पशुपालकों से समझा-बुझा कर सस्ते दामों में मवेशियों की खरीद कर ट्रक भर-भर कर इलाके से मवेशियों को झारखंड के मंडी के माध्यम से बांग्लादेश भेजा जा रहा है. यह गोरखधंधा क्षेत्र में लंबे समय से धड़ल्ले से चल […]
जयपुर : जयपुर थाना क्षेत्र में मवेशी तस्करों की चांदी कट रही है. क्षेत्र के भोले-भाले पशुपालकों से समझा-बुझा कर सस्ते दामों में मवेशियों की खरीद कर ट्रक भर-भर कर इलाके से मवेशियों को झारखंड के मंडी के माध्यम से बांग्लादेश भेजा जा रहा है. यह गोरखधंधा क्षेत्र में लंबे समय से धड़ल्ले से चल रहा है.
बावजूद इसके इस पर अंकुश लगा पाने में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी विफल साबित हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भोंड़ीसीमार, पचकठिया, पूरना-भेलवा, लेटवा आदि गांवों के मवेशी व्यवसायियों की सांठ-गांठ बड़े-बड़े पशु तस्करों से है. प्रखंड के विभिन्न गांवों से मवेशियों को पैदल चला कर जयपुर के जंगली क्षेत्र लाया जाता है. फिर यहां से ट्रकों पर लाद कर इन्हें बड़ी मंडी सप्लाई की जाती है. अब तक मवेशी तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.