17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर पथ पर कैसे चलेंगे कांवरिया

श्रावणी मेला में 26 दिन शेष सीओ ने पथ का निरीक्षण कर एडीएम को भेजी रिपोर्ट. कहा कि विश्वकर्मानगर से भूलभुलैया तक 32 चापाकल खराब हैं. कटोरिया : आगामी 10 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में पांव पैदल तीर्थयात्रा करने वाले शिवभक्तों को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में […]

श्रावणी मेला में 26 दिन शेष

सीओ ने पथ का निरीक्षण कर एडीएम को भेजी रिपोर्ट. कहा कि विश्वकर्मानगर से भूलभुलैया तक 32 चापाकल खराब हैं.
कटोरिया : आगामी 10 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में पांव पैदल तीर्थयात्रा करने वाले शिवभक्तों को सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में प्रशासनिक कसरत शुरू हो चुकी है. सीओ विजय कुमार गुप्ता ने कटोरिया अंचल अंतर्गत विश्वकर्मानगर से भूलभुलैया तक कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण किया, जिसमें पायी गयी खामियों व तैयारी की जरूरतों पर रिपोर्ट तैयार कर एडीएम को भेजी गयी है. विश्वकर्मानगर से भूलभुलैया तक कुल 77 चापाकल हैं,
जिसमें 32 खराब पड़े हैं. इनमें पांच चापाकलों का हेड ही गायब है. श्रावणी मेला जिला नियंत्रण कक्ष के निकट के सभी चापाकल व समरशेबल तो चालू हैं. लेकिन यहां पीएचइडी द्वारा बने शौचालय फिलवक्त बंद की स्थिति में है. इसकी साफ-सफाई व रंग-रोगन की आवश्यकता है. इनारावरण सरकारी धर्मशाला की वर्तमान स्थिति भी काफी बदहाल है. धर्मशाला के भीतर व बाहर सफाई व रंग-रोगन की जरूरत है. किसी भी कमरे में सिलिंग पंखा व बल्व नहीं लगे हुए हैं. धर्मशाला के पीछे छह में से चार चापाकल खराब पड़े हैं.
उबड़-खाबड़ हो गयी है कच्ची सड़क : कटोरिया अंचल अंतर्गत विश्वकर्मानगर से भूलभुलैया तक कई जगहों पर कच्ची कांवरिया सड़क उबड़-खाबड़ हो गयी है, जिसका समतलीकरण कर उस पर पर्याप्त मिट्टी व महीन बालू डालने की जरूरत है. जमुआ मोड़ स्थित दरभाषण नदी पुल से देवासी तक छह जगहों पर कच्ची पथ को काट कर पतला नाला बना दिया गया है, जिसे भरने की आवश्यकता है.
सभी दुकानों का होगा रजिस्ट्रेशन : जिला प्रशासन द्वारा कांवरिया पथ के किनारे दुकान लगाने वाले सभी छोटे-बड़े दुकानदारों को अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है. कांवरिया पथ के दुकानदारों को दुकान के सामने पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने के साथ-साथ दुकान के पीछे भी रात्रि में एक बल्व जला कर रखना होगा.
छोटे गैस सिलिंडर पर बैन : श्रावणी मेला में छोटे गैस सिलिंडर के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. श्रावणी मेला में सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर दो-दो कूड़ेदान रखना होगा. एक में सूखा कूड़ा व दूसरे में गीला कूड़ा रखना है. अंचल कार्यालय द्वारा प्रतिदिन दो बार सफाई ट्रैक्टर घूम-घूम कर कूड़ा उठायेगा. दिन में बारह से एक बजे तक एवं रात्रि में नौ से ग्यारह बजे तक सफाई ट्रैक्टर कांवरिया पथ में घूमेगा.
दुकान में टांगनी होगी मूल्य-तालिका : श्रावणी मेला में कांवरिया पथ के सभी दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थों की निर्धारित मूल्य तालिका को अपने-अपने दुकानों के सामने प्रदर्शित करना होगा. दूषित व मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती से निबटेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें