बिजली मिस्त्री की मौत
हादसा. बिजली का तार जोड़ने के दौरान टूटा मकान का छज्जा बांका में प्राथमिक उपचार के बाद बिजली मिस्त्री को जख्मी हालत में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. कटोरिया : कटोरिया बाजार के मुसलिम टोला निवासी प्राइवेट बिजली मिस्त्री मो कासिम अली […]
हादसा. बिजली का तार जोड़ने के दौरान टूटा मकान का छज्जा
बांका में प्राथमिक उपचार के बाद बिजली मिस्त्री को जख्मी हालत में बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
कटोरिया : कटोरिया बाजार के मुसलिम टोला निवासी प्राइवेट बिजली मिस्त्री मो कासिम अली उर्फ कल्लू (50वर्ष) की मौत बुधवार को एक हादसे में हो गयी. देर शाम जब एंबुलेंस से मृतक का शव उसके घर पर लाया गया, तो परिजनों में कोहराम मच गया. चूंकि मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. मृत प्राइवेट बिजली मिस्त्री कल्लू की पत्नी हुस्न बानो, बूढ़ी मां फहीमन व छह पुत्रों मो मेराज अली उर्फ रॉकी, मो असफाक, मो अल्ताफ उर्फ विक्की, मो सनाउल उर्फ निक्की, मो एजाज व मो इम्तियाज का रो-रोकर बुरा हाल है.
घर पर सांत्वना देने के लिए पड़ोसियों व रिश्तेदारों की भीड़ लगी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मो कासिम अली उर्फ कल्लू बुधवार को बांका के करहरिया मुहल्ले में अपने पुत्र मो सनाउल उर्फ निक्की के साथ विद्युत विभाग के संवेदक के अधीन बिजली का काम कर रहा था. तार जोड़ने के दौरान मकान का छज्जा अचानक टूट जाने से मो कल्लू सीधे जमीन पर आ गिरा.
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बांका में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जख्मी हालत में बेहतर इलाज के लिये भागलपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया. घर पर शव पहुंचने के बाद मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता, पड़ोसी मीर अख्तर अली, मीर अहमद अली, सेविका बेगम शबनम खानम सहित कई लोगों ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.
ज्ञात हो कि मृत मो कल्लू कटोरिया बाजार का सबसे पुराना व कुशल टीवी मिस्त्री था. मृतक के परिजनों को विद्युत विभाग के संवेदक ने उचित मुआवजा राशि व हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया है.