रंगदारी मांगने को लेकर दर्ज करायी प्राथमिकी

धोरैया : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकित्ता गांव निवासी जयप्रकाश साह ने सड़क निर्माण कार्य में रंगदारी मांगे जाने को लेकर धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के ही मो. जलील, चंद्रमोहन साह, संतोष साह, ध्रुवलाल साह, अजय साह, मनमोहन साह, रघुनंदन साह, सुबोध साह, नरेश साह, प्रदीप साह सहित दस लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 5:40 AM

धोरैया : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकित्ता गांव निवासी जयप्रकाश साह ने सड़क निर्माण कार्य में रंगदारी मांगे जाने को लेकर धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के ही मो. जलील, चंद्रमोहन साह, संतोष साह, ध्रुवलाल साह, अजय साह, मनमोहन साह, रघुनंदन साह, सुबोध साह, नरेश साह, प्रदीप साह सहित दस लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि सांसद कोटे से गांव में सड़क निर्माण कार्य को लेकर आरोपीगण पचास हजार की रंगदारी मांगते हैं. भयवश पच्चीस हजार दे दिया. इसके बाद वह एक मामले में जेल चला गया. जेल से आने के बाद पुन: आरोपी पच्चीस हजार की मांग कर रहा है. तब सड़क निर्माण होने देने की बात कहते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version