भूमि विवाद में एसिड अटैक, एक ही परिवार के तीन लोग घायल, आरोपित महिला गिरफ्तार
कटोरिया : सुईया थाने के कौवादह गांव में बुधवार को भूमि विवाद में एसिड अटैक करने की घटना हुई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. जख्मी लोगों में कौवादह गांव के भुवनेश्वर यादव, उनके पुत्र रामलाल यादव व बाल्मीकि यादव शामिल हैं. सभी घायलों को परिजनों के सहयोग से […]
कटोरिया : सुईया थाने के कौवादह गांव में बुधवार को भूमि विवाद में एसिड अटैक करने की घटना हुई. इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गये. जख्मी लोगों में कौवादह गांव के भुवनेश्वर यादव, उनके पुत्र रामलाल यादव व बाल्मीकि यादव शामिल हैं. सभी घायलों को परिजनों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में देवेंद्र यादव सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इनमें से एक आरोपित महिला चंपा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलने पर सूइया थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की.