धोखाधड़ी से भूमि रजिस्ट्री कराने पर एक को जेल

महेशाडीह निवासी सुनीता देवी ने की थी मामले की थाने में शिकायत आरोपित ने जमीन हड़पने के िलए पिता के अपहरण की थी शिकायत भागलपुर से पिता की बरामदगी के बाद मामले का हुआ खुलासा बांका : धोखाधड़ी के एक मामले में गुरुवार को एससी, एसटी थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने एक अभियुक्त नवल मंडल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 4:49 AM

महेशाडीह निवासी सुनीता देवी ने की थी मामले की थाने में शिकायत

आरोपित ने जमीन हड़पने के िलए पिता के अपहरण की थी शिकायत
भागलपुर से पिता की बरामदगी के बाद मामले का हुआ खुलासा
बांका : धोखाधड़ी के एक मामले में गुरुवार को एससी, एसटी थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम ने एक अभियुक्त नवल मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि महेशाडीह निवासी सुनीता देवी 5 डिसीमल जमीन गांव के ही नरेश मंडल से केवाला लिया था. लेकिन जमीन ब्रिकी करने वाले ने धोखाधड़ी कर जिस जमीन की बात करी थी वो जमीन नहीं देकर दूसरी जमीन का खाता खसरा भर कर रजिस्ट्री कर दिया गया था.
इतना ही नहीं उन्होंने जमीन की चौहदी जो दस्तावेज में भरी वो दिखाये गये जमीन का था. रजिस्ट्री के बाद खरीदार जब उक्त जमीन पर पहुंच कर चाहरदिवारी निर्माण करने लगा तो अभियुक्त ने यह कहकर वहां से भगा दिया कि वो कौन सी जमीन की खरीदारी किये हैं वो अपना कागजात देख ले. जिसके बाद खरीददार ने कागजात की जांच की तो पता चला कि जो जमीन दिखाया गया था उसका खाता खसरा नहीं है लेकिन चौहदी उसी जमीन की थी. जिसके बाद खरीददार ने एससी, एसटी थाना में एक आवेदन देकर उक्त मामले में कार्रवाई की मांग की थी.
इसके बाद जब अभियुक्त को पता चला कि खरीदार ने थाना में केस दर्ज कराया है इस पर अभियुक्त ने अपने पिता नरेश मंडल को स्वयं ही गायब कर अपहरण की शिकायत सदर थाना में की. जिस पर खरीददार द्वारा काफी खोजबीन के बाद भागलपुर स्टेशन से उनके पिता को बरामद कर पुलिस के हवाले किया. तब मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद से प्राथमिकी में दर्ज नामजद अभियुक्त के पुत्र अनिल मंडल व शनाखतदार संतन पासवान फरार चल रहे थे. जिनमें से एक नामजद अभियुक्त को एससी, एसटी थानाध्यक्ष द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version