व्यवसायी को लूटा दुस्साहस . हवाई अड्डा के समीप हुई वारदात
देवदा निवासी प्रीतम चौधरी से नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा सटा लूटे 14 हजार रुपये व मोबाइल बांका : सदर थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है. शनिवार को क्षेत्र के महेशाडीह हवाई अड्डा के समीप व्यवसायी प्रीतम चौधरी से लूटपाट की घटना हुई. हथियार के बल पर दो नकाबपोश बदमाशों ने […]
देवदा निवासी प्रीतम चौधरी से नकाबपोश बदमाशों ने कट्टा सटा लूटे 14 हजार रुपये व मोबाइल
बांका : सदर थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है. शनिवार को क्षेत्र के महेशाडीह हवाई अड्डा के समीप व्यवसायी प्रीतम चौधरी से लूटपाट की घटना हुई. हथियार के बल पर दो नकाबपोश बदमाशों ने व्यवसायी से 14 हजार रुपये, मोबाइल फोन लूट लिया. इस बाबत व्यवसायी ने सदर थाने में दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक देवदा निवासी व्यवसायी प्रीतम चौधरी गांव-गांव राशन सामग्री बिक्री के लिए दो पहिया वाहन से निकले थे.
दोमुहान से बिक्री कर लौट रहे थे. तभी हवाई अड्डा के समीप पहुंचते ही दो नकाबपोश अपराधियों ने उनकी बाइक रोक दी. अपराधियों ने उन पर कट्टा तान दिया. प्रीतम विरोध करते हुए दोनों अपराधियोंस भिड़ गये, पर अपराधी उन पर हावी हो गये और उनके पास से 14 हजार रुपये, मोबाइल फोन समेत दो चॉकलेट का डिब्बा भी लूट ले गये. पुलिस इंस्पेक्टर सौम्य प्रियदर्शी ने बताया कि व्यवसायी से छिनतई की घटना हुई है. पुलिस इसे गंभीरता से लेती है. किसी भी सूरत में अपराधी बच नहीं पायेंगे.