जीएसटी को लेकर दिनभर लोग करते रहे माथापच्ची

ज्यादातर लोगों ने जीएसटी को देशहित में बताया, जबकि कुछ व्यवसायियों ने इसे हड़बड़ी में लागू करने की बात कही बांका : गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) लागू होने के बाद शनिवार का दिन केवल जीएसटी के इर्द-गिर्द घूमता रहा. चहुंओर जीएसटी के नफा-नुकसान की बात होती रही. ज्यादातर लोगों ने जीएसटी को देश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 5:57 AM

ज्यादातर लोगों ने जीएसटी को देशहित में बताया, जबकि कुछ व्यवसायियों ने इसे हड़बड़ी में लागू करने की बात कही

बांका : गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) लागू होने के बाद शनिवार का दिन केवल जीएसटी के इर्द-गिर्द घूमता रहा. चहुंओर जीएसटी के नफा-नुकसान की बात होती रही. ज्यादातर लोगों ने जीएसटी को देश के लिए बेहतर बताया, जबकि कुछ व्यवसायी वर्ग ने जीएसटी को हड़बड़ी में लागू करने की बात कही. चाय दुकान से लेकर कोर्ट-कचहरी में भी जीएसटी पर एक से एक दलील पेश होती रही.
शहरवासी तो शुक्रवार 12 बजे रात तक जगे रहे. महामहित राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का जीएसटी के संदर्भ में दिये गये भाषणों को सुना. इसके बाद का दिन जीएसटी से शुरू होकर जीएसटी पर ही खत्म हुआ. बाजार-हाट में भी जीएसटी को लेकर असमंजस देखने को मिला. लोग किस कीमत पर सामग्री खरीदें, इसपर काफी देर तक माथा-पच्ची होती रही. दरअसल, जीएसटी दर की संपूर्ण जानकारी लोगों को नहीं होने पर पसोपेश का माहौल देखा गया. हालांकि लोगों ने एक-दो महीने के अंदर जीएसटी से पूरी तरह अवगत हो जाने की बात कही.
जीएसटी से गृहणी खुश : जीएसटी लागू होने से ज्यादातर गृहणी खुश हैं. अधिकतर खाद्य सामग्री सस्ती दर में मिलने पर उन्होंने प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. बाबूटोला की नीलम ने बताया कि अधिकतर खाद्य पदार्थ अब कम कीमत पर मिल जायेंगे. इससे कीचन का बजट व्यवस्थित रहेगा. अक्सर कई तरह के टैक्स की वजह से खाद्य पदार्थ की कीमत भी आसमान छूने लगती है. वहीं माधुरी देवी ने कहा कि कॉफी, चाय, बिस्कीट सहित कई अन्य रोजमर्रा उपयोग होने वाली वस्तुओं का टैक्स बढ़ा दिया गया है, जिसपर विचार जरूरी है. रिंकी सिंह ने कहा कि सब्जी के लिए जीएसटी बेहतर सौगात लेकर आयी है. व्यवसायी रितेश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी को जनहित को देखते हुए ही लागू किया होगा. जीएसटी को अभी पूरी तरह समझना होगा. आशा है कि पहले से बेहतर आर्थिक आजादी देश को नसीब होगी. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर जीएसटी के संदर्भ में समुचित जानकारी व्यवसायी वर्ग को देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version