लोगों ने बाइक चोर को किया पुलिस के हवाले

अपराध . मोटरसाइकिल चुरा कर भाग रहे थे युवकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीAAP: आप सरकार के दौरान दिल्ली परिवहन निगम को हुआ बड़ा घाटाElection Commission: शिकायतों के निवारण के लिए चुनाव आयोग जमीनी स्तर पर दलों के साथ कर रहा है बैठकAAP: महिला समृद्धि योजना लागू नहीं करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:54 AM

अपराध . मोटरसाइकिल चुरा कर भाग रहे थे युवक

बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर संत जोसेफ स्कूल मोड़ के समीप से दो युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. लोगों ने दोनों आरोिपत युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है.
बांका : सदर थाना क्षेत्र के ककवारा हाट से रविवार को बाइक चुरा कर भाग रहे युवकों को पीड़ित के भाई ने खदेड़ कर बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर संत जोसेफ स्कूल मोड़ के समीप से धर-दबोचा. इसके बाद उसने मामले की जानकारी बांका पुलिस को दी. पुलिस को जानकारी मिलते ही संध्या गश्ती में तैनात एएसआइ हरेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पहुंचे. पीड़ित के भाई व स्थानीय लोगों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ककवारा पंचायत अंतर्गत छत्रपाल गांव निवासी श्याम कुमार ककवारा बाजार में बाइक खड़ी कर सब्जी की खरीदारी करने हाट के अंदर चले गये. इसी बीच बाइक चोर उनका बाइक लेकर फरार हो गये. सब्जी की खरीदारी कर जब वह लौटा तो देखा की उनकी बाइक गायब थी.
पीड़ित ने इसकी सूचना मोबाइल से अपने भाई देवेंद्र यादव को दी. उस वक्त पीड़ित का भाई बांका में था. उन्हें सूचना मिलने के साथ ही बांका से ककवारा की ओर अपने बाइक से जा रहे थे. पीबीएस कॉलेज के समीप पहुंचते ही उन्होंने देखा की उनके भाई की बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति बांका की ओर आ रहा था. बाइक को पहचानते ही देवेंद्र ने बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया. लेकिन बाइक चोर रुके बिना और तेज गति से बाइक लेकर भागने लगे. जगतपुर के समीप पहुंचते ही बाइक चोर संत जोसेफ स्कूल के मार्ग में घुसने का प्रयास कर रहा था.
कहते हैं अधिकारी
एएसआइ हरेंद्र प्रसाद सिंह कहना है कि लोगों ने दो आरोपित युवकों को पुलिस के हवाले किया है. आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि जिले में सक्रिये बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन होगा.
आरोपितों की गिरफ्तारी से बाइक चोर गिरोह से उठ सकता है परदा
रविवार को बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग पर संत जोसेफ स्कूल मोड़ के समीप से दो युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है. उक्त चोर के पकड़ाये जाने के बाद शायद जिला मुख्यालय सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से पूर्व में हुई बाइक चोरी में शामिल गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना जतायी जा रहीं है. शहर के शिवाजी चौके समीप से गत 23 जून को हुए बाइक की चोरी की घटना के बाद समीप के एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला था. उस वीडियो फुटेज से पहचान की जा रहीं है.
लोगों की मदद से मिली सफलता
इसी बीच स्थानीय लोगों के सहयोग से चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर को पकड़ लिया. इस संबंध में बांका पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर से पूछताछ की जा रही है. हालांकि बाइक चोर अपना नाम व पता कभी बाराहाट व कभी ढाकामोड़ निवासी बता रहा है. पुलिस उनसे कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुिलस कहना है कि मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version