पेंशन के बदले साहब देते हैं टेंशन
परेशानी राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का रोज चक्कर लगा रहे हैं लाभुक बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत के सैकड़ों वृद्ध, विधवा व नि:शक्त लाभुकों को कई महीने से पेंशन की राशि नहीं मिली है. इससे लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लाभुक शोभा […]
परेशानी राशि के लिए प्रखंड कार्यालय का रोज चक्कर लगा रहे हैं लाभुक
बांका : सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायत के सैकड़ों वृद्ध, विधवा व नि:शक्त लाभुकों को कई महीने से पेंशन की राशि नहीं मिली है. इससे लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के लाभुक शोभा देवी, ललीता देवी, उर्मिला देवी, राजू साह आदि ने बताया कि कई महीने से उन्हें पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. इससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. लाभुकों ने आगे बताया है कि पिछले कई माह पूर्व ही अपना आधार कार्ड एवं बैंक खाता पंचायत सचिव के माध्यम से प्रखंड कार्यालय में जमा कर दिया गया है. इसके बावजूद अब तक पेंशन की राशि का भुगतान नहीं किया गया है.
इन लोगों का कहना है कि अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उन्हें रोज बैंक और प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. मालूम हो कि लाभुक के खाते में एक साल से पेंशन की राशि नहीं भेजी गयी है. विभाग ने दावा किया है कि हाल के दिनों में पेंशनधारियों के खाते में पेंशन राशि भेज दी गयी है. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अधिकतर लाभुकों के खाता में पेंशन की राशि नहीं पहुंच पायी है. जानकारी के अभाव में लाभुक विभिन्न बाबुओं की टेबुल पर अपनी गुहार लगाते है. प्रखंड कार्यालय परिसर में पंचायत सचिव को ढूंढ रहे नि:शक्त घोकु ठाकुर ने बताया कि खाता में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं है. खाता का केवाइसी भी हो गया है. इसके बावजूद एक साल से पेंशन की राशि प्राप्त नहीं हो सकी है.
पेंशन भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. अधिकांश लाभुक के खाते में राशि भेज दी गयी है. कुछ लाभुकों के कागजात में गड़बड़ी पायी गयी है. जिसका सुधार किया जा रहा है. जल्द ही सभी लाभुकों के बैंक खाते में राशि भेजी जायेगी.
मनोज कुमार, बीडीओ