दांत के अंदरूनी हिस्से की करें विशेष सफाई

बौंसी : आम जिंदगी में लोग शरीर के अंदरुनी हिस्से की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं. इसकी वजह से लोगों को कई गंभीर बीमारियां हो जाती है. जानकारी हो कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ दांतों का भी होना जरुरी है. अक्सर लोग दांतों की साफ-सफाई के मामले में लापरवाही बरतते हैं जिनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 5:53 AM

बौंसी : आम जिंदगी में लोग शरीर के अंदरुनी हिस्से की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं. इसकी वजह से लोगों को कई गंभीर बीमारियां हो जाती है. जानकारी हो कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ दांतों का भी होना जरुरी है. अक्सर लोग दांतों की साफ-सफाई के मामले में लापरवाही बरतते हैं जिनकी वजह से उन्हें कई तरह की समस्या जैसे सांसों की बदबू, मसूड़ों से खून आना, मसूड़ों व दातों में दर्द रहने लगता है. लोगों की हालत इतनी खराब हो जाती है कि पानी पीना भी मुश्किल हो जाता है. दांतों की समस्या पर बांका सदर अस्पताल के दंत रोग विशेषज्ञ डा प्रणय घोष ने कई अहम जानकारियां दी है.

साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों आम खाने की वजह से मसुड़ों में दर्द होने की शिकायत काफी मिल रही है. दर्जनों मरीजों का इलाज किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि रेशेदार आम खाने के बाद उनके रेशे दांतों के बीच फंस जाते हैं. जिसके बाद वहां बैक्टेरिया पनप जाता है और मसूड़े फूल जाते हैं. साथ ही इसकी वजह से पायरिया के भी होने की संभावना रहती है. हालांकि इसका एक मुख्य कारण कैल्सियम की कमी भी है. पायरिया की वजह से मसूड़े खराब होने लगते हैं और लोगों की मुंह से दुर्गंध आने लगती है जिससे हम उनके पास बैठना भी नहीं चाहते.

क्या है उपचार
चिकित्सक ने बताया कि अधिकतर लोग पायरिया के इलाज के प्रति जागरुक नहीं हैं. जबकि हकीकत यह है कि सही वक्त पर सही उपचार के माध्यम से इसका इलाज किया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. मुख्य रुप से मंह की अंदरुनी की साफ-सफाई, दांत व जीभ की अच्छी तरह से सफाई, मुलायम ब्रश से दो मिनट ही ब्रश करना साथ ही सुबह और रात में सोने से पहले दांत साफ करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने संदेश दिया है कि अगर हम जागरूक रहें तो दांत से संबंधित किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version