40 करोड़ का बकाया बिजली बिल . वसूली में छूट रहा पसीना
बिजली आपूर्ति में सुधार तो हुआ लेकिन बिल वसूली की हालत दयनीय है. स्थिति यह है कि कई सरकारी विभाग सहित कुछ रसूखदारों के पाल लाखों का बिल बकाया है. इनकी वसूली में विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं. बांका : विद्युत विभाग का बिजली बिल बकाया 40 करोड़ के पार हो गया है. यह […]
बिजली आपूर्ति में सुधार तो हुआ लेकिन बिल वसूली की हालत दयनीय है. स्थिति यह है कि कई सरकारी विभाग सहित कुछ रसूखदारों के पाल लाखों का बिल बकाया है. इनकी वसूली में विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं.
बांका : विद्युत विभाग का बिजली बिल बकाया 40 करोड़ के पार हो गया है. यह आंकड़ा प्रति माह अपनी रफ्तार पकड़ रही है. जबकि इसके विपरीत वसूली की स्थिति बेहद निराशाजनक है. बिजली बिल बकाया में हर आम से खास तक की स्थिति एक जैसी बनी हुई है. जबकि कई सरकारी विभाग भी हैं, जो बिजली बिल भुगतान समय करना जरुरी नहीं समझती है. आलम यह है कि कमोबेश सभी सरकारी विभाग में लाखों-लाख बिजली बिल की राशि अटकी पड़ी है. वहीं दूसरी ओर कई रसूखदार की भी स्थिति बिजली बिल को लेकर दयनीय दिख रही हैं. बड़े-बड़े पदों को सुशोभित कर चुके उपभोक्ता भी बिजली बिल भुगतान में लेट-लतीफी दिखो रहे हैं.
विभाग ऐसे उपभोक्ताओं को प्रति माह बकाया बिल भेजती तो जरुर हैं, परंतु रसीद झाड़ू के सहारे कूड़ेदान में चली जाती है. विभागीय आंकड़े पर गौर करें तो करीब 60 ऐसे उपभोक्ता हैं, लाखों-लाख राशि दबी पड़ी है. जबकि एक ऐसा भी विभाग है जो अकेले करोड़ों बिजली बिल रोक कर नंबर वन पर बनी है. अगर, स्थिति ऐसी रही तो 24 घंटे बिजली की अपेक्षा बेमानी साबित होगी. जानकारों की मानें तो बिजली बिल भुगतान नहीं होने की वजह से सरकारी राजस्व को भारी क्षति पहुंचती है. नतीजतन, विकास कार्य सहित विद्युत विभाग की प्रगति में भी प्रतिकूल असर पड़ता है.
कई सरकारी विभाग भी बकायेदारों में
कहां कितना बकाया
नगर पंचायत 17,249,785
एसडीओ सिविल 334,227
सदर अस्पताल 155,147
रेलवे स्टेशन बांका 314,530
सर्किट हाउस 780,254
पीएचईडी 108,948
मेक्निकल डिविजन 586,970
डीटीओ कार्यालय 134,512