तीन दोषियों को पांच साल कैद
चांदन सीडीपीओ से एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण बांका. एसडीओ पूनम कुमारी द्वारा कांवरिया पथ के औचक निरीक्षण के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष कटोरिया में प्रतिनियुक्त चांदन सीडीपीओ को अनुपस्थित पाया गया है. इसको लेकर एसडीओ ने चांदन सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. एसडीओ के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि उक्त सीडीपीओ गत […]
चांदन सीडीपीओ से एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण
बांका. एसडीओ पूनम कुमारी द्वारा कांवरिया पथ के औचक निरीक्षण के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष कटोरिया में प्रतिनियुक्त चांदन सीडीपीओ को अनुपस्थित पाया गया है. इसको लेकर एसडीओ ने चांदन सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा है.
एसडीओ के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि उक्त सीडीपीओ गत 13 व 19 जुलाई को नियंत्रण कक्ष से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पायी गयी थी. जिसमें एसडीओ ने सीडीपीओ के द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा है. एसडीओ ने कहा है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर उक्त सीडीपीओ के विरुद्ध कार्यवाई के लिए जिलाधिकारी को लिखा जायेगा.