जब पत्नी ने अपने पति की करवायी एक विधवा से शादी
चांदन(बांका) : चांदन प्रखंड के दक्षिणी बारणे पंचायत अंतर्गत जंघीरा गांव में एक महिला ने विधवा से पति की दूसरी शादी करायी. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. जंघीरा गांव निवासी कामदेव यादव की पत्नी देवकी देवी को शादी के दस साल बाद भी संतान नहीं हो रहा था. इसके बाद […]
चांदन(बांका) : चांदन प्रखंड के दक्षिणी बारणे पंचायत अंतर्गत जंघीरा गांव में एक महिला ने विधवा से पति की दूसरी शादी करायी. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जंघीरा गांव निवासी कामदेव यादव की पत्नी देवकी देवी को शादी के दस साल बाद भी संतान नहीं हो रहा था. इसके बाद पत्नी देवकी ने अपने पति की दूसरी शादी चांदन पंचायत के मंडल टोला निवासी श्यामदेव यादव की विधवा पुत्री गुड्डी देवी के साथ करायी. गुड्डी देवी को पांच वर्ष का एक पुत्र भी है. कहा जा रहा है कि औलाद के लिए ही देवकी ने अपने पति की दूसरी शादी गुड्डी से करायी.
देवकी देवी ने बताया कि उसने बिना किसी के दबाव में अपनी इच्छा के अनुसार पति की दूसरी शादी गुड्डी के साथ करायी है.इस मौके पर चांदन पंचायत के सरपंच गौतम कुमार दूबे, मुखिया छोटन मंडल, गैस एजेंसी के प्रोपराइटर अनिल वाजपेयी, देवकी देवी के पिता कैलाश यादव ग्राम सतभैया, बहनोई भुवन यादव ग्राम कुशौना, जंघीरा गांव के गिरो यादव, दरोगी यादव, नंदकिशोर यादव, कुसुमजोरी के नीपचंद यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.