अब खाते में डीजल अनुदान की रािश
डीजल अनुदान की नयी व्यवस्था इसी वित्तीय वर्ष से होगी लागू बांका : डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को लंबी व जटिल प्रक्रियाओं से गुजरना नहीं पड़ेगा. नई व्यवस्था के तहत डीजल अनुदान की राशि सीधे ट्रेजरी से ही चयनित किसानों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. इस संबंध में सभी […]
डीजल अनुदान की नयी व्यवस्था इसी वित्तीय वर्ष से होगी लागू
बांका : डीजल अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को लंबी व जटिल प्रक्रियाओं से गुजरना नहीं पड़ेगा. नई व्यवस्था के तहत डीजल अनुदान की राशि सीधे ट्रेजरी से ही चयनित किसानों के बैंक खाते में भेज दी जायेगी. इस संबंध में सभी बीडीओ को जानकारी देते हुए निर्धारित नयी नियमावली के तहत राशि भुगतान प्रक्रिया को लागू करने का निर्देश दिया जा रहा है. अबतक डीजल अनुदान का लाभ लेने व देने के लिए लिए किसान व विभागीय अधिकारियों को लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा था.
लेकिन व्यवस्था परिवर्तन से किसानों को समय पर लाभ मिलना संभव है. जानकारी के मुताबिक पूर्व में जिला को आवंटित डीजल अनुदान की राशि ट्रेजरी के माध्यम से सभी बीडीओ के खाते में भेजनी पड़ रही थी. इससे पहले सभी बीडीओ को चयनित सूची ट्रेजरी को देनी पड़ती थी, इसी आधार पर ट्रेजरी के माध्यम से तय राशि बीडीओ के खाते में भेजी जाती थी. इसके बाद बीडीओ किसानों को चेक या आरटीजीएस के माध्यम से अनुदानित राशि भुगतान करते थे. परंतु अब बीडीओ को केवल किसानों की पूरी सूची ट्रेजरी में जमा करनी होगी. ट्रेजरी सूची में अंकित किसानों के खाता संख्या में तय राशि सीधे भेज देगी.
प्रखंड से चयनित किसानों की जमा करनी होगी सूची . प्रखंड स्तर पर डीजल अनुदान लाभ लेने वाले किसानों की एक सूची तैयारी की जायेगी. इसके बाद किसानों से बिल प्राप्त किया जायेगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसानों की सूची के साथ प्रत्येक किसानों का बैंक खाता संख्या, आइएफएसी कोड सहित अन्य जानकारियां संलग्न कर कोषागार कार्यालय में जमा कर देनी होगी. बीडीओ सूची की तैयारी अपनी निगरानी में कराएंगे. इसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय कर्मी आवश्यक दायित्व निभाएंगे.
सीधे ट्रेजरी के माध्यम से किसानों को डीजल अनुदान की राशि भुगतान की नई नीति लागू हो गई है. इस संबंध में सभी बीडओ को निर्देशित किया जा रहा है. नई व्यवस्था के तहत किसानों को समय पर डीजल अनुदान की राशि प्राप्त हो जायेगी.
सुदामा महतो, जिला कृषि पदाधिकारी, बांका