बांका : अंतरराज्यीय लुटेरा कृष्णदेव यादव गिरफ्तार
बौंसी : बंधुआकुराबा पुलिस ने शनिवार की देर रात अंतरराज्यीय लुटेरा कृष्णदेव यादव उर्फ छोटू यादव को उसके गांव मायाबांध से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रविवार को पुलिस ने शातिर अपराधी से पूछताछ के बाद न्यायायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधी पर जिले के कटोरिया व झारखंड के सरैयाहाट […]
बौंसी : बंधुआकुराबा पुलिस ने शनिवार की देर रात अंतरराज्यीय लुटेरा कृष्णदेव यादव उर्फ छोटू यादव को उसके गांव मायाबांध से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रविवार को पुलिस ने शातिर अपराधी से पूछताछ के बाद न्यायायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधी पर जिले के कटोरिया व झारखंड के सरैयाहाट थाना में भी प्राथमिकी दर्ज है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अभियुक्त की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, जिसे पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. अपराधी ने कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा गांव में एक व्यवसायी के गल्ले से 15 हजार रुपये लूट लिये थे.
वहीं गत 21 मार्च को कटोरिया थाना क्षेत्र के पुरनडीह गांव निवासी सिकंदर यादव से जंगली मोड़ समीप लूट की एक घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में अभियुक्त ने बोरवेल के संवेदक सिकंदर यादव से जंगली मोड़ के समीप दिन के 11 बजे मोटर साइकिल के डिक्की में रखे 17 हजार रुपये व जेब में रखे 23 हजार रुपये नकद पिस्तौल की बल पर लूट लिया था. इस मामले में पीड़ित ने बंधुवाकुरावा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस घटना के बाद से आरोपित फरार चल रहा था. वहीं अभियुक्त के विरुद्ध झारखंड के सरैयाहाट थाना में भी अपराध की योजना बनाने के मामले में मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि अपराधी का एक गिरोह है. इसका सरगना खुद छोटू यादव है. इस गिरोह का काम सड़क लूट की घटना को अंजाम देना है. इसका कार्य क्षेत्र बिहार व झारखंड है.