profilePicture

अज्ञात शव मिलने से दहशत

पहुंची पुलिस . ग्रामीणों ने अहले सुबह बेर के पेड़ में टंगा देखाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीआजाद भारत में मुगलों ने मांगी भीख, अंग्रेजों ने 29 बेटों और पोतों का किया था कत्लमुगलकाल में ‘जजिया’ के अलावा देने पड़ते थे और भी कई प्रकार के टैक्स, क्या जानते हैं आप?Hindu Queens: महाराणा प्रताप की बेटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 6:26 AM

पहुंची पुलिस . ग्रामीणों ने अहले सुबह बेर के पेड़ में टंगा देखा

पुलिस ने पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतारा व पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
बेलहर : थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरी पंचायत के चौरा गांव के मंडल टोला में मंगलवार की सुबह एक पेड़ से लटका एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख गांव में दहशत का माहौल बन गया.
शव होने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतारा व पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. जानकारी के अनुसार अशोक मंडल घर के पीछे हरि मंडल के खेत में बैर के पेड़ से एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटका हुआ ग्रामीणों ने देखा. इसकी खबर आग की तरह पूरे गांव एवं आसपास के गांव में फैल गयी. सूचना मिलने पर शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर लग गयी. शव एक केसरिया रंग के गमछे से गर्दन से बंधा हुआ लटका था तथा उसके शरीर पर एक मात्र जंघिया ही थी. शव के हाथ पर भगवान शंकर का गोदना भी था व गोदने से इंडिया लिखा हुआ था. शव वृक्ष में कैसे टंगा इसके बारे में सभी ग्रामीण अनभिज्ञ हैं. वहीं पुलिस द्वारा लाश को देखते ही प्रथम दृष्टि में आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है.
हालांकि पुलिस द्वारा अाधिकारिक रूप से कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजकिशोर सिंह, पुअनि धीरज कुमार, सअनि मनोहर सिंह आदि उपस्थित थे. गांव में अज्ञात व्यक्ति का शव इस तरह वृक्ष में लटके होने पर काफी संदेहास्पद स्थिति बनी हुई है. क्योंकि गांव से कुछ ही दूरी पर कांवरिया पथ गुजरता है. जहां देश विदेश से प्रत्येक दिन लाखों कांवरिया का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में यह भी संदेह लगाया जा रहा है कि कोई कांवरिया को ही उसके किसी दुश्मन द्वारा हत्या कर यहां लटका दी गयी हो. हालांकि शव के अगल-बगल या उसके पास से ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिल रहा है, जिससे वह कांवरिया साबित हो सके.

Next Article

Exit mobile version