बस से बचने में कार पेड़ से टकरायी, दस घायल
बागबेड़ा से गये थे कांवरिये, गंगाजल लाने जा रहे थे सुल्तानगंज कटोरिया/बांका : कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर सुइया थाना अंतर्गत गड़ुआ जंगल में बुधवार को कांवरियों से भरी जायलो गाड़ी पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें चालक के अलावा नौ कांवरिये घायल हो गये. घायलों में छह महिलाएं शामिल हैं. जख्मी सभी बागबेड़ा […]
बागबेड़ा से गये थे कांवरिये, गंगाजल लाने जा रहे थे सुल्तानगंज
कटोरिया/बांका : कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर सुइया थाना अंतर्गत गड़ुआ जंगल में बुधवार को कांवरियों से भरी जायलो गाड़ी पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें चालक के अलावा नौ कांवरिये घायल हो गये. घायलों में छह महिलाएं शामिल हैं. जख्मी सभी बागबेड़ा नया बस्ती के रहने वाले हैं. सभी कांवरिया बाबाधाम में जलाभिषेक करने के लिए सुलतानगंज से जल लेने जा रहे थे. घायलों को झाझा कैंप के सदस्यों व सुइया पुलिस का सहयोग से रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देवघर रेफर कर दिया गया.
घायलों के नाम
शिवबालक शर्मा की पत्नी सावित्री देवी (45), पुत्र रंजीत कुमार शर्मा (28), पतोहू ममता कुमारी (23), बहादुर लाल साह का पुत्र राजकुमार साह (40), पतोहू बिंदु साह (35), राजकुमार साह की पत्नी गायत्री कुमारी (32), लक्ष्मी साह की पत्नी राजकुमारी देवी (56), संतु साह की पत्नी पार्वती देवी (60), पुत्र लालबहादुर साह (28) एवं नूर मोहम्मद का पुत्र सह जायलो गाड़ी चालक इकराल अवेध (52).
मेला ड्यूटी के पदाधिकारियों का नहीं मिला सहयोग : अमन शर्मा. इधर, मारवाड़ी युवा मंच झाझा के सचिव अमन शर्मा ने बताया कि घायलों को राहत व बचाव कार्य में मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों का सहयोग नहीं मिला. सुइया पुलिस टीम पहुंचने के बाद घायलों को एंबुलेस से कटोरिया अस्पताल भेजा गया.
20 साल से बाबाधाम जा रहे हैं, पहली बार गाड़ी से गये
जख्मी चालक इकराल अवेध ने बताया कि गड़ुआ जंगल के मोड़ पर सामने से आ रही अनियंत्रित बस से बचने के लिए गाड़ी को जब बायें दबाया तो असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गयी. जख्मी कांवरिया लाल बहादुर साह ने बताया कि पिछले 20 वर्ष से सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाते हैं. हर साल ट्रेन से सुल्तानगंज जाते थे. पहली बार गाड़ी से जा रहे थे.चायपत्ती के रैपर में गांजा ले जाती महिला पकड़ायी