हत्या से आक्रोश, पुलिस को बनाया बंधक, की आगजनी
दुखद . नदी तट पर पड़ा मिला लापता छात्र का शव करहरिया निवासी लापता छात्र आकाश कुमार की हत्या की सूचना मिलते ही पूरा शहर आक्रोशित हो उठा. आक्रोशितों ने आगजनी कर घंटों रोड जाम किये रखा. आक्रोशितों को समझाने आये पुलिस पदाधिकारियों में से एसडीपीओ को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर भगा दिया. वहीं […]
दुखद . नदी तट पर पड़ा मिला लापता छात्र का शव
करहरिया निवासी लापता छात्र आकाश कुमार की हत्या की सूचना मिलते ही पूरा शहर आक्रोशित हो उठा. आक्रोशितों ने आगजनी कर घंटों रोड जाम किये रखा. आक्रोशितों को समझाने आये पुलिस पदाधिकारियों में से एसडीपीओ को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर भगा दिया. वहीं लोगों ने कई पुलिस अधिकारियों को उनके वाहन के साथ ही बंधक बना लिया.
बांका : सदर थाना क्षेत्र के करहरिया निवासी सह ललित गिरिश्वर विद्यालय के अपहृत छात्र आकाश कुमार की निर्मम हत्या कर दी गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर आकाश के शव को शुक्रवार अहले सुबह विशनपुर चांदन नदी तट से बरामद किया. हत्या की सूचना के बाद शहर में पुलिस के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा. परिजन के साथ शहरवासियों ने करीब पांच घंटे तक शिवाजी चौक को जाम कर दिया. बैरिकेंटिंग व टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ भड़ास निकाली गयी. जबकि मौके पर पहुंचे एसडीपीओ शशिशंकर तक को भी स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर भगा दिया. वहीं कई पुलिस अधिकारियों को उनके वाहन के साथ ही बंधक बना लिया गया.
जानकारी के मुताबिक आकाश कुमार करहरिया निवासी शुकर साह का पुत्र है. विगत 24 जुलाई से ही आकाश अपने घर नहीं लौटा था. इस बाबत पिता ने सदर थाना में पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. दर्ज प्राथमिकी में शुकर साह ने करहरिया निवासी सह आकाश के दोस्त रौशन कुमार व छोटू कुमार पर अपहरण का अरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस 25 जुलाई को ही पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी. परंतु पुलिस स्तर से कार्रवाई नहीं की गयी. शुकर साह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने नामजद को गिरफ्तार किया, पंरतु बगैर किसी कार्रवाई के छोड़ दिया.
वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि यह हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हुई है. शुकर साह का कहना है कि पुरानी दुश्मनी की वजह से विभीषण यादव ने ही षड़यंत्र रचकर उनके पुत्र की हत्या कर दी है. इधर, पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गयी है.
सदर इंस्पेक्टर की भूमिका की होगी विभागीय जांच
क्षत-विक्षत था शव
छात्र आकाश का शव घास पर पड़ा था. आकाश को मारने के दरम्यान उसके दोनों हाथ व पैर को काटकर अलग कर दिया गया था. साथ ही चेहरा पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गयी थी.
कहते हैं एसपी
छात्र की हत्या की गंभीरता से जांच की जा रही है. सदर इंस्पेक्टर की भूमिका की भी होगी जांच. एसडीओ शशिशंकर पूरे मामले के उत्भेदन के लिए नियुक्त किया गया है. प्रदर्शनकारी को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी.
राजीव रंजन, एसपी, बांका