कटोरिया : आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी बारणे पंचायत अंतर्गत मंझली गांव में सोमवार को स्नान करने के दौरान कुंआ में फिसल कर गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बालदेव दास के इकलौते पुत्र हुरो दास (22वर्ष) के रूप में हुई है. हुरो दास की शादी छह महीना पहले ही हुई थी. घटना को लेकर मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की नवविवाहिता अनिता देवी, मां दुलारी देवी, पिता बालदेव दास आदि का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी के बाद मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष प्रो सुरेश प्रसाद यादव मंझली गांव पहुंचे और पीडि़त परिजनों को ढांढस बंधाया. परिजनों ने बताया कि हुरो दास कुंआ पर रस्सी-बाल्टी लेकर स्नान करने गया था. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन करनी शुरू की. कुंआ में रस्सी-बाल्टी तैरता दिखा. झग्गड़ के सहयोग से शव को बाहर निकाला जा सका. घटना की सूचना आनंदपुर ओपी पुलिस को नहीं दी गयी है.