profilePicture

अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत

दुखद . बौंसी में बस से टकरायी बाइक, तो आनंदपुर में स्नान के दौरान कुएं में गिरा युवकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीAAP: आप सरकार के दौरान दिल्ली परिवहन निगम को हुआ बड़ा घाटाElection Commission: शिकायतों के निवारण के लिए चुनाव आयोग जमीनी स्तर पर दलों के साथ कर रहा है बैठकAAP: महिला समृद्धि योजना लागू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 6:02 AM

दुखद . बौंसी में बस से टकरायी बाइक, तो आनंदपुर में स्नान के दौरान कुएं में गिरा युवक

जिले में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग दुर्घटनाओं तीन लोगों की मौत हो गयी.
श्याम बाजार के पास बासुकीनाथ से पूजा कर वापस अररिया लौट रहा बाइक सवार बस से टकरा गया. बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी.
बौंसी : बासुकीनाथ से पूजा कर वापस लौट रहे बाइक सवार कावंरिया सोमवार की सुबह बस से टकरा गयी, जिसमें बाईक सवार कांवरिया अररिया निवासी सुभाष कुमार गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आठ कांवरियों का दल 4 बाईक पर सवार होकर बौंसी के रास्ते अररिया जा रहे थे. श्यामबाजार के आगे बढ़ने पर अग्रवाल पंप के पास सामने से आ रही स्टार बस बीआर 10 पी 2642 से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाईकिल सवार युवक बस के चक्के के नीचे आ गया.
इस हादसे में युवक का सर कुचल गया एवं उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं बाईक पर पीछे बैठा युवक थोड़ी दूर फेंका गया था. जानकारी के अनुसार मृतक अररिया जिला के भरगांमा थाना अंतर्गत खजौरी बाजार के हरिनंदन साह का पुत्र था. वहीं जख्मी युवक उसी गांव का रमण यादव बताया जाता है. घायल का इलाज बौंसी अस्पताल में करने के बाद मृतक के शव को पोस्टर्माटम के लिए बांका भेज दिया. वहीं अन्य कांवरियों ने बताया कि युवक अपनी पल्सर से काफी तेज गति से जा रहा था और बस से टकरा गया. वहीं दूसरी घटना गुरिया मोड़ स्थित श्याम गंगा पेट्रोल पंप के समीप पुलिया के पास हुआ. जिसमें स्कार्पियो के चालक ने बाईक सवार को बचाने के चक्कर में संतुलन खो दिया और वाहन गड्ढे में पलट गयी. इस हादसे में जगदीशपुर के अंगारी गांव निवासी खगेंद्र सिंहा का पुत्र गणेश सिंहा 40 वर्ष एवं चालक मिथलेष कुमार पिता सुभाष मंडल जख्मी हो गये. सभी का इलाज प्रभारी डा. आर के सिंह ने किया. जबकि पुलिस ने स्कार्पियो व बस को जब्त कर कांड दर्ज कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version