तीन कांवरिये घायल
हादसा. जिलेबिया मोड़ में ऑटो पलटा जख्मी कांवरियों को अस्पताल में कराया भरती कटोरिया : कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर सूइया थाना अंतर्गत जिलेबिया मोड़ पर मंगलवार की अहले सुबह कांवरियों से भरी एक ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार तीन कांवरिये बुरी तरह से जख्मी हो गये. हादसे में […]
हादसा. जिलेबिया मोड़ में ऑटो पलटा
जख्मी कांवरियों को अस्पताल में कराया भरती
कटोरिया : कटोरिया-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर सूइया थाना अंतर्गत जिलेबिया मोड़ पर मंगलवार की अहले सुबह कांवरियों से भरी एक ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार तीन कांवरिये बुरी तरह से जख्मी हो गये. हादसे में जख्मी सभी कांवरिये मधेपुरा जिला के कलासन बाजार के रहने वाले हैं. दुर्घटना में जख्मी कांवरियों को एंबुलेंस द्वारा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें देव साह की पत्नी पंची देवी (60वर्ष), भानू साह के पुत्र नरेश साह (24वर्ष) एवं अररिया जिला के रानीगंज निवासी अजीत प्रसाद सिंह के पुत्र बैजू सिंह (34वर्ष) शामिल हैं.
अस्पताल में चिकित्सक डाॅ नरेश प्रसाद द्वारा सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. ऑटो द्वारा सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम जाने के क्रम में चालक ने जिलेबिया मोड़ पर संतुलन खो दिया. जिससे ऑटो सड़क किनारे ही पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जख्मी कांवरिया पंची देवी की हालत गंभीर है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया गया.