जमीन मापी करने पहुंचे लोगों पर दबंगों ने की बमबारी
बांका : बाराहाट थाना क्षेत्र के रतनपुर बहियार में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर बमबारी की घटना हुई. हालांकि, इस घटना में किसी जानमाल की क्षति होने की कोई सूचना नहीं है. लेकिन, बहियार में अचानक धमाके के साथ बम फटने की आवाज सुनकर बहियार में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो […]
बांका : बाराहाट थाना क्षेत्र के रतनपुर बहियार में शुक्रवार को भूमि विवाद को लेकर बमबारी की घटना हुई. हालांकि, इस घटना में किसी जानमाल की क्षति होने की कोई सूचना नहीं है. लेकिन, बहियार में अचानक धमाके के साथ बम फटने की आवाज सुनकर बहियार में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बाराहाट पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बाराहाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज पासवान ने बताया है कि खड़हारा गांव निवासी कमलेश कश्यप अपनी जमीन का मापी के लिए रतनपुर गांव के समीप बहियार में गया था. इसी दौरान बहियार में रतनपुर गांव निवासी कन्हैया दर्वें अपने कुछ सहयोगी के साथ हाथ में कट्टा व बम लेकर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए कहा कि यहां तुम्हारी कोई जमीन नहीं है. अगर यहां से नहीं भागते हो, तो जान से मार देंगे. साथ ही उनकी मां माधुरी झा, जो खड़हारा स्कूल में शिक्षिका हैं, उसे भी जान से मार देने की धमकी दी. इसी बीच दोनों पक्षों के बीच नोक-झोंक होने लगी. इसके बाद अभियुक्तों ने उक्त स्थल पर बमबारी की घटना को अंजाम दिया. लेकिन, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने घटना का प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है.