कलस्टर के हिसाब कृषि कार्य पर मंत्री का बल
बांका : कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विभागीय अधिकारी को जैविक खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिया. साथ ही कृषि से जुड़ी योजनाओं को कलस्टर के हिसाब से लागू करने पर बल दिया. उन्होंने इसकी बारिकी से जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा, बागवानी, भूमि संरक्षण व सिंचाई विभाग […]
बांका : कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विभागीय अधिकारी को जैविक खेती को बढ़ावा देने के निर्देश दिया. साथ ही कृषि से जुड़ी योजनाओं को कलस्टर के हिसाब से लागू करने पर बल दिया. उन्होंने इसकी बारिकी से जानकारी देते हुए कहा कि मनरेगा, बागवानी, भूमि संरक्षण व सिंचाई विभाग संयुक्त रूप से स्थलों का चयन कर अपनी योजनाओं को धरातल पर लागू करें. ताकि सर्वाधिक विकास हो सके. उन्होंने इस संबंध में जरुरी दिशा-निर्देश जल्द अवगत कराने की बात कही.
साथ ही उन्होंने खरीफ खेती की जानकारी दी. विभागीय अधिकारी ने सामान्य वर्षापात, अच्छादन सहित अन्य जानकारियों से मंत्री को अवगत कराया. इस मौके पर डीएम कुंदन कुमार, एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, डीडीसी प्रदीप कुमार, डीएओ सुदामा महतो सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.