अमरपुर : बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत
रामचंद्रपुर ईटहरी गांव की घटना गांव में मातम का माहौल अमरपुर (बांका) : थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर ईटहरी गांव के पास एक बांध में स्नान करने के दौरान दो बच्चे डूब गये. इसमें दोनों बच्चों की मौत हो गयी. शुक्रवार को गांव से सटे लरिया बांध में हुरो यादव के 10 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार […]
रामचंद्रपुर ईटहरी गांव की घटना
गांव में मातम का माहौल
अमरपुर (बांका) : थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर ईटहरी गांव के पास एक बांध में स्नान करने के दौरान दो बच्चे डूब गये. इसमें दोनों बच्चों की मौत हो गयी. शुक्रवार को गांव से सटे लरिया बांध में हुरो यादव के 10 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार तथा बबलु यादव की नौ वर्षीय पुत्री गुंजन कुमारी सहित गांव के कई बच्चे घर से चोरी-छिपे स्नान करने के लिए गये थे. बच्चों की टोली बांध में छलांग लगाकर स्नान करने लगी. बांध अधिक गहरा व पानी अधिक होने के कारण दो बच्चे डूब गये. कुछ समय तक दोनों को डूबा देख बगल में स्नान कर रहे बच्चों ने इसकी जानकारी उक्त बच्चे के परिजनों को घर पहुंच कर दी. इसके बाद ग्रामीण व परिजनों ने बांध पर पहुंच कर दोनों डूबे
हुए बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी. ग्रामीणों ने सबसे पहले आलोक कुमार को खोज निकाला. लेकिन दूसरा बच्चे को खोजने में ग्रामीणों को घंटों समय लग गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने गुंजन कुमारी को भी पानी से खोज निकाला. दोनों बच्चों को पानी से निकालने के बाद परिजनों ने आनन-फानन में बाइक से लेकर रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उधर इस घटना से गांव में शोक का महौल है. दोनों मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक आलोक कुमार दो भाई में से छोटा था. जबकि बबलू यादव की पुत्री गुंजन कुमारी एक भाई व चार बहन में सबसे छोटी थी.