शंभूगंज में आंख फोड़ कर किसान की हत्या, लूटपाट

शंभुगंज (बांका) : मिर्जापुर पंचायत के गोपालपुर गांव में एक वृद्ध किसान के घर में घुस कर अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और लाखों की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. घटना के वक्त किसान अकेले घर में सोये थे. गांव के किसान दुखो प्रसाद सिंह (62) पिता स्व बिरंची प्रसाद मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 6:12 AM

शंभुगंज (बांका) : मिर्जापुर पंचायत के गोपालपुर गांव में एक वृद्ध किसान के घर में घुस कर अपराधियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और लाखों की संपत्ति लूट कर फरार हो गये. घटना के वक्त किसान अकेले घर में सोये थे. गांव के किसान दुखो प्रसाद सिंह (62) पिता स्व बिरंची प्रसाद मंडल रात में खाना खाकर अपने घर में सोया हुआ था. इसी दौरान अपराधियों ने उनके घर पर धावा बोलते हुए सोये हुए अवस्था में नुकीले हथियार से दोनों आंख के पास घोप-घोप कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद अपराधियों ने घर में रखे बक्से व ट्रंक का ताला तोड़ कर उसमें रखे लाखों के जेवरात व नकदी लूट कर फरार हो गये.

घटना की रात किसान घर में अकेले था. उनके साथ घर पर रहनेवाला भतीजा मधुसुदन कुमार रविवार को दिन में ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के लिए पत्नी को लेकर ससुराल गया था. मृतक का इकलौता पुत्र उदय कुमार सिंह उर्फ अन्नु अपनी मां और बच्चों के साथ पिछले कई वर्षों से भागलपुर में रह रहा है. ग्रामीणों को घटना की जानकारी तब मिली जब सोमवार की सुबह बगल के ग्रामीण मवेशियों को खाना खिलाने उनके घर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version