profilePicture

लंबित कांड को लेकर सभी थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण

बांका : एसपी चंदन कुशवाहा ने क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने शुक्रवार को बैठक में लंबित कांड मामले में किसी भी थाना की स्थिति संतोषप्रद नहीं होने पर चिंता व्यक्त की. मामले को लेकर एक साथ सभी थानाध्यक्ष से स्पटीकरण मांगा है. एसपी ने शराबबंदी को कानून को प्रभावी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 6:17 AM

बांका : एसपी चंदन कुशवाहा ने क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने शुक्रवार को बैठक में लंबित कांड मामले में किसी भी थाना की स्थिति संतोषप्रद नहीं होने पर चिंता व्यक्त की. मामले को लेकर एक साथ सभी थानाध्यक्ष से स्पटीकरण मांगा है. एसपी ने शराबबंदी को कानून को प्रभावी बनाए रखने के साथ ही अवैध उत्खनन, नक्सली गतिविधि व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी का निर्देश दिया है.

एसपी ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में के लिए विशेष सुरक्षा-व्यवस्था पर जोर दिया. उन्होंने इस अवसर पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में आम जनता राष्ट्रीय पर्व को मना सके. उन्होंने इस संबंध में बड़े-बड़े प्रतिष्ठान, मोबाइल टावर, ट्रेन, रेलवे स्टेशन एवं सभी संवेदनशील स्थान पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है. निर्देश का पालन नहीं करने वाले अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी चेक-पोस्ट व सीमावर्ती इलाके में सघन गश्ती व जांच की कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया. बैठक में एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, एसडीपीओ शशि शंकर, डीएसपी डीएन झा सहित सभी थानाध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित थे. वहीं इसके अलावा एसपी ने नक्सली अभियान को लेकर सीआरपीएफ, एसएसबी व सभी अद्धसैनिक बल के अधिकारियों के साथ बैठक की. एसपी ने स्थानीय पुलिस की सहायता लेकर सभी संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी व गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.

बांका : क्राइम बैठक में एसपी ने शंभूगंज थानाध्यक्ष से सख्त स्पष्टीकरण पूछा है. शंभूगंज थानाध्यक्ष पर आरोप है कि अवैध उत्खनन के खिलाफ हुई ताबड़तोड़ छापेमारी के विभिन्न नदी घाट से अवैध वाहन शंभूगंज इलाके से पास हुआ, परंतु इस दौरान शंभूगंज थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर को ना रोका गया न कार्रवाई हुई. इस मामले में थानाप्रभारी की निरर्थक स्थिति स्पष्ट होती है. एसपी ने स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं एसपी ने शराबबंदी अभियान में सुस्त रवैया अख्तियार किए हुए चार थानाध्यक्षों से चार महीने के अंतराल में एक भी केस थाना में दर्ज नहीं होने पर स्पष्टीकरण पूछा है.

Next Article

Exit mobile version