डाककर्मियों की हड़ताल से बढ़ने लगी मुश्किलें
चार सूत्रीं मांगों को लेकर बैठे हैं धरना पर बांका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला इकाई बांका ने अपनी चार सूत्रीं मांगों को लेकर गुरूवार को दूसरे दिन डाक परिसर में धरना पर डटे रहे. दूसरे दिन भी भारी संख्या में डाक कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर धरना को सफल बनाया. मौके […]
चार सूत्रीं मांगों को लेकर बैठे हैं धरना पर
बांका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ जिला इकाई बांका ने अपनी चार सूत्रीं मांगों को लेकर गुरूवार को दूसरे दिन डाक परिसर में धरना पर डटे रहे. दूसरे दिन भी भारी संख्या में डाक कर्मियों ने बढ़ चढ़ कर धरना को सफल बनाया. मौके पर प्रांतीय सचिव कॉमरेड अमरनाथ कुमार ने कहा कि डाक विभाग के लगभग 2.70 लाख ग्रामीण डाक सेवक दूसरे भी काम का बहिष्कार किया है. उन्होंने कहा कि सरकार कमलेश चंद्रा कमेटी की सिफारिशों को जल्द से जल्द लागू करे. ऐसा नहीं होने पर हड़ताल जारी रहेगी. आगे उन्होंने कहा कि सेवानिवृत अधिकारी ने गत 24 नवंबर 2016 को डाक विभाग को जीडीएस कमेटी रिपोर्ट सौंपी थी और 9 माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने इसे लागू नहीं किया है. सरकार ग्रामीण डाक सेवकों के साथ अनदेखी कर रही है.
धरना कार्यक्रम को अमरनाथ कुमार, गणेश कुमार ठाकुर आदि ने संबोधित किया. इस अवसर पर नेताओं ने करों या मरों का नारा बुलंद किया. धरना कार्यक्रम में छविलाल मंडल, जगधात्री प्रसाद सिंह, अनंदी राय, सुमित कुमार, नीलू कुमार, मनोरंजन प्रसाद यादव, योगेंद्र प्रसाद सिंह, ज्योतिष कुमार, सुजीत कुमार सिंह, शशि यादव, राकेश कुमार साह, रामप्रसाद राय, भैरव मंडल, राजीव कुमार सिंह, प्रेम साह, मो. हामीद मियां, सुनील कुमार झा, अगम शरण सिंह, अभिमन्यु दास, नवीन कुमार मिश्रा, अभिषेक कुमार, नरेश मुर्मू, प्रमोद कुमार, कुमुद कापरी, गणेश राय, गुंजन कुमारी, गंगाधर सिंह, प्रेम कुमार राय, शक्तिधर पांडेय, स्रत्युंजय कुमार, सुखदेव दास, मुस्कान कुमारी, उषा कुमारी, मीना कुमारी, मीरा कुमारी, भोला प्रसाद सिंह, रजनीश कुमार आदि मौजूद थे. वहीं प्रखंड प्रखंड में भी डाक घर के समीप डाक कर्मियों ने काम का वहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरना दिया. मौके पर डाक कर्मियों ने सरकार विराधी नारे भी लगाये. इस अवसर पर विरेंद्र कुमार, प्रसादी साह, सुधांशु कुमार, दिगंबर सिंह, शालीग्रामी सिंह, प्रदीप यादव, श्रवण सिंह, श्रीकांत राय, गोपाल सिंह, प्रीतुदेव कुमार साह आदि मौजूद थे.