पुतुल सहित पांच ने किया नामांकन

बांकाः संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. 16वें लोकसभा चुनाव के लिए अबतक कुल 12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. आज नामांकन की अंतिम तिथि है. शुरुआत के दिन शनिवार और नामांकन के अंतिम दिन शनिवार हैं. काटे गये एनआर के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2014 5:31 AM

बांकाः संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों ने परचा दाखिल किया. 16वें लोकसभा चुनाव के लिए अबतक कुल 12 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. आज नामांकन की अंतिम तिथि है. शुरुआत के दिन शनिवार और नामांकन के अंतिम दिन शनिवार हैं. काटे गये एनआर के अनुसार अभी कई प्रत्याशियों को अपना नामांकन दाखिल करना है.

शुक्रवार को समाहरणालय में निर्वाची पदाधिकारी साकेत कुमार के समक्ष सबसे पहले भाजपा प्रत्याशी पुतुल कुमारी, राजनीति विकल्प पार्टी के विजय भारती, बहुजन समाज पार्टी के संजय कुमार, जदयू सीपीआइ गठबंधन के संजय कुमार व आप पार्टी के नीरज कुमार ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. सभी प्रत्याशियों ने एक से तीन सेट में परचा दाखिल किया. मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को चार व अन्य दल को 10-10 समर्थक देना पड़ा.आज बड़े राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के नामांकन होने से शहर में नौ से तीन बजे तक वाहनों की लंबी कतार व लोगों कि भीड़ देखने को मिली. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. भाजपा गठबंधन व जदयू गठबंधन के उम्मीदवार के साथ लंबा काफिला चल रहा था. जिसे डीएम आवास के सामने ही रोक दिया गया.

21 एनआर कटा

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव मैदान में उतरने के लिए नामांकन प्रपत्र खरीदने वाले प्रत्याशियों की संख्या शुक्रवार को 21 हो गयी. शनिवार को नामांकन का अंतिम दिन है. अगर काटे गये सभी एनआर पर परचा दाखिल किया जाता हैं, तो दो वालेट यूनिट लगाने होंगे. शुक्रवार को एनआर कटवाने वाले लोग में संजय कुमार, अखिलेश भारती शर्मा, संजय यादव, मिथलेश सिंह एवं प्रवीण कुमार शामिल हैं. जिसमें संजय कुमार बहुजन समाज पार्टी व चार निर्दलीय पार्टी ने एनआर कटवाये हैं.

Next Article

Exit mobile version