जो मन से हारा सो हारा : वर्धन

बांकाः आरएमके मैदान में जदयू समर्थित भाकपा प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव एबी वर्धन ने कहा कि जो मन से हारा सो हारा. कांग्रेस अपने पाप की वजह से सरकार चलाने में असमर्थ है. उन्हें उम्मीदवार तक नहीं मिल रहा. कांग्रेस के नेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2014 5:33 AM

बांकाः आरएमके मैदान में जदयू समर्थित भाकपा प्रत्याशी संजय कुमार के पक्ष में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव एबी वर्धन ने कहा कि जो मन से हारा सो हारा. कांग्रेस अपने पाप की वजह से सरकार चलाने में असमर्थ है. उन्हें उम्मीदवार तक नहीं मिल रहा. कांग्रेस के नेता मन से हार चुके हैं. हालांकि खराब स्वास्थ्य की वजह से श्री वर्धन मुश्किल से तीन से चार मिनट तक ही बोल पाये. मंच से ही उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से वे लगातार चुनावी सभाओं में हैं. इसलिए वह अधिक नहीं बोल सकेंगे.

भाजपा देश के लिए सबसे बड़ा खतरा

उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए श्री वर्धन ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व ने महंगाई, भ्रष्टाचार और नारी उत्पीड़न के मामले को बढ़ावा दिया. नमो को निशाने पर रखते हुए श्री वर्धन ने कहा कि चुनाव से पहले ही 800 करोड़ रुपये भाजपा ने खर्च कर दिये. बीजेपी को देश के लिये सबसे बड़ा खतरा बताया. सभा में उपस्थित भीड़ को तीन मंत्र देते हुए श्री वर्धन ने कहा कि कहा कि कांग्रेस को हराओ, भाजपा का रास्ता रोको व संजय कुमार को विजयी बनाओ. प्रत्याशी संजय कुमार ने मंच से उपस्थित भीड़ की ओर इशारा करते हुए जीत की दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि आप मौका दे मैं सभी वर्ग के हित के लिए काम करने को तत्पर रहूंगा.

उदय को साजिश के तहत माओवादी का बताया करीबी : वशिष्ठ

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जमुई के जदयू प्रत्याशी उदय नारायण को साजिश के तहत माओवादी का सांठ-गांठ करने वाला बताया गया है, जबकि उदय नारायण चौधरी खुद माओवादियों के निशाने पर गया में रहे हैं. उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं से भाकपा प्रत्याशी संजय कुमार के समर्थन में जी-जान लगा देने की अपील की.

कांग्रेस व नमो, दोनों देश के लिए हितकारी नहीं : नरेंद्र सिंह

अपने संबोधन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा कि नमो-नमो मत कहिये, नहीं-नहीं कहिये. हमारे मुकाबले में कोई नहीं है. केंद्र की सरकार ने सड़क का अलकतरा तक पी लिया. छोटी पार्टियों के नेता भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं, जिसके लिए नीतीश सबसे योग्य हैं. नीतीश की सरकार ने 80 हजार लोगों को जेल भेजने का काम किया. भाजपा 125-30 सीटों पर तो कांग्रेस 50 सीटों पर सिमट जायेगी. इसके अलावा शिक्षा मंत्री पी के शाही, राज्य सभा सांसद कहकशां परवीन, विधायक गिरिधारी यादव, सम्राट चौधरी, मनीष कुमार, एमएलसी मनोज यादव, विधायक जावेद इकबाल अंसारी, जदयू जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल, रितेश चौधरी, अभिषेक गौरव सहित अन्य जदयू और भाकपा के नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version