कुएं में बकरी को बचाने गये युवक की गयी जान
थाना क्षेत्र के गज्जर गांव स्थित मुस्लिम टोले की घटना बौंसी : थाना क्षेत्र के गज्जर गांव स्थित मुस्लिम टोले में कुएं में गिरी बकरी को निकालने के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मोहम्मद रजी की बकरी देर शाम अचानक गांव स्थित एक कुएं में गिर गयी. जानकारी मिलने […]
थाना क्षेत्र के गज्जर गांव स्थित मुस्लिम टोले की घटना
बौंसी : थाना क्षेत्र के गज्जर गांव स्थित मुस्लिम टोले में कुएं में गिरी बकरी को निकालने के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मोहम्मद रजी की बकरी देर शाम अचानक गांव स्थित एक कुएं में गिर गयी. जानकारी मिलने के बाद बकरी पालक मो. रजि पिता स्व. मोहम्मद सेनूर उसे निकालने के लिए कुएं में उतरा. अचानक नीचे उतरने के बाद उसका पैर फिसल गया और वह कुएं के पानी में गिर पड़ा. परिजनों ने बताया कि इसके बाद उसके द्वारा नीचे से आवाज देकर बताया गया कि उसे चक्कर आ रहा हैं. जिसके बाद उसका मंझला भाई मोहम्मद अंसार उसे निकालने के लिए कुएं में उतरा.
लेकिन उसका सर भी चकराने लगा. आनन फानन में लोगों ने उसे ऊपर खींच लिया पुन तीसरे भाई मोहम्मद इजहार द्वारा कुएं में उतरकर निकालने का प्रयास किया गया. लेकिन उसे भी चक्कर आने की बात बतायी गयी. इसके बाद वह भी बाहर आ गया. घटना की जानकारी थाना को मिलते ही पुलिस बल जब वहां पहुंची तो स्थानीय लोगों के सहयोग से झग्गर के माध्यम से मोहम्मद रजि को बाहर निकाला गया. पुलिस व परिजन उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डा. ऋषिकेश सिन्हा ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा शव गांव स्थित अपने घर ले जाया गया है. लोगों ने आशंका जाहिर किया कि संभवत: कुआं में कोई जहरीली गैस होगा. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी तनुजा खातून, 6 वर्षीय पुत्र वसीम, 4 वर्षीय पुत्र वजीद और 8 माह की पुत्री मेहर खातून को छोड़ गया है. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.