यौन शोषण, गिरफ्तार

बांका : धोरैया थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में शादी का झांसा देकर एक युवती से गांव के युवक द्वारा यौण शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवती द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि हसनपुर गांव निवासी रमेश्वर दास का पुत्र श्याम कुमार व युवती के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 3:55 AM

बांका : धोरैया थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में शादी का झांसा देकर एक युवती से गांव के युवक द्वारा यौण शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित युवती द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि हसनपुर गांव निवासी रमेश्वर दास का पुत्र श्याम कुमार व युवती के बीच पिछले कई माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान प्रेमी व प्रेमिका ने क्षेत्र के धनकुंड मंदिर पहुंच कर भागवान के सामने शादी करने का कस्म भी खाया था. जिसके बाद गत 13 अगस्त की देर रात श्याम कुमार उक्त युवती के घर पर पहुंचा. जहां युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में दोनों को पकड़ लिया.

लेकिन उक्त युवक किसी तरह वहां भाग निकला. जिसके बाद सुबह में युवती के परिजनों ने गांव में एक पंचायत बुलाकर इस घटना की जानकारी दी. पंचायत में लोगों ने दोनों को शादी करने की बात कही. लेकिन युवक व उसके परिजनों ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद उक्त युवती ने महिला थाना पहुंच कर युवक पर शादी का झांसा देकर यौण शोषण करने का आरोप लगाया. इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष मणि कुमारी ने बताया कि युवती द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version