बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा कराये थे 52 करोड़

बांका : भागलपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अंतिम समय में 27 जून 2013 को 52 करोड़ की राशि जमा कराई गयी थी. यह राशि अज्ञात जमाकर्ता ने जमा कराया था. जबकि इस खातें में पूर्व से ही आठ करोड़ रुपये जमा थे. इसी समय बांका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में भी विभाग का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2017 3:56 AM

बांका : भागलपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अंतिम समय में 27 जून 2013 को 52 करोड़ की राशि जमा कराई गयी थी. यह राशि अज्ञात जमाकर्ता ने जमा कराया था. जबकि इस खातें में पूर्व से ही आठ करोड़ रुपये जमा थे. इसी समय बांका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में भी विभाग का एक खाता खुलवाकर भागलपुर से 60 करोड़ की राशि इसमें स्थानांतरित कर दी गयी.

और इसके तुरंत बाद खाता को बंद करवा दिया गया. साथ ही 60 करोड़ की राशि कोषागार में जमा करा दिया गया. जांच क्रम में जब बंद खाता को टटोला गया तो सारा माजरा सामने आ गया. जांच दल ने भू-अर्जन विभाग के करीब तीन दर्जन से अधिक खाता की कुंडली खंगाली है. जिसमें अबतक भागलपुर स्थित इंडियन बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा में त्रुटि नजर आई.

c

Next Article

Exit mobile version