चैती छठ : डूबते सूर्य को दिया अर्घ

बांकाः सूर्य आराधना एवं नेम निष्ठा का महापर्व छठ व्रत को लेकर श्रद्धालु उत्साहित हैं. शनिवार को छठ व्रत के पहले अघ्र्य के दिन शाम में लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया. चांदन नदी तट, विजय नगर तारा मंदिर सहित मंदार बौंसी के पापहरणी एवं छिलका नदी व पोखरों में जगह-जगह अघ्र्य के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 6:12 AM

बांकाः सूर्य आराधना एवं नेम निष्ठा का महापर्व छठ व्रत को लेकर श्रद्धालु उत्साहित हैं. शनिवार को छठ व्रत के पहले अघ्र्य के दिन शाम में लोगों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया. चांदन नदी तट, विजय नगर तारा मंदिर सहित मंदार बौंसी के पापहरणी एवं छिलका नदी व पोखरों में जगह-जगह अघ्र्य के लिए भीड़ बनी रही. छठी मईया के गीत गाये गये.

फल एवं पूजा सामग्री की दुकान पर भी रौनक बनी रही. घाट पर नेम निष्ठा के साथ व्रती ने सूर्य को नमन किया. मनोकामना पूरा होने एवं कष्ट हरने के मन्नत के लिए श्रद्धालु घाट पर पहुंचे थे. रविवार सुबह में उदीयमान सूर्य को अघ्र्य के साथ चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान समाप्त हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version