कटोरिया एसबीआइ से पांच लाख की लूट
कटोरिया, बांका : कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े करीब पौने तीन बजे सात सशस्त्र बेखौफ लुटेरों ने लगभग पांच लाख रुपये लूट लिये. लुटेरे मुख्य रूप से नकदी के अलावा मैनेजर व कैशियर की मोबाइल, बैंक में लगे सीसीटीवी की डीवीआर व कंप्यूटर का सर्वर सीपीयू भी […]
कटोरिया, बांका : कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े करीब पौने तीन बजे सात सशस्त्र बेखौफ लुटेरों ने लगभग पांच लाख रुपये लूट लिये. लुटेरे मुख्य रूप से नकदी के अलावा मैनेजर व कैशियर की मोबाइल, बैंक में लगे सीसीटीवी की डीवीआर व कंप्यूटर का सर्वर सीपीयू भी ले भागे.
सभी लुटेरे आसमानी रंग की कार पर सवार होकर देवघर रोड में ही भागे. घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, रामाशंकर प्रसाद आदि दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. बैंक लूटकांड की जानकारी के बाद एसपी चंदन कुशवाहा भी घटनास्थल पर पहुंचे और बैंक अधिकारियों के अलावा चश्मदीद ग्राहकों व अन्य लोगों से गहन पूछताछ की. एसपी ने कहा कि इस लूटकांड को गंभीरता से लिया गया है.