कटोरिया एसबीआइ से पांच लाख की लूट

कटोरिया, बांका : कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े करीब पौने तीन बजे सात सशस्त्र बेखौफ लुटेरों ने लगभग पांच लाख रुपये लूट लिये. लुटेरे मुख्य रूप से नकदी के अलावा मैनेजर व कैशियर की मोबाइल, बैंक में लगे सीसीटीवी की डीवीआर व कंप्यूटर का सर्वर सीपीयू भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 4:28 AM

कटोरिया, बांका : कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े करीब पौने तीन बजे सात सशस्त्र बेखौफ लुटेरों ने लगभग पांच लाख रुपये लूट लिये. लुटेरे मुख्य रूप से नकदी के अलावा मैनेजर व कैशियर की मोबाइल, बैंक में लगे सीसीटीवी की डीवीआर व कंप्यूटर का सर्वर सीपीयू भी ले भागे.

सभी लुटेरे आसमानी रंग की कार पर सवार होकर देवघर रोड में ही भागे. घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह, रामाशंकर प्रसाद आदि दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. बैंक लूटकांड की जानकारी के बाद एसपी चंदन कुशवाहा भी घटनास्थल पर पहुंचे और बैंक अधिकारियों के अलावा चश्मदीद ग्राहकों व अन्य लोगों से गहन पूछताछ की. एसपी ने कहा कि इस लूटकांड को गंभीरता से लिया गया है.

कटोरिया एसबीआइ से…
स्पेशल टीम द्वारा लूटकांड का अनुसंधान व लूटेरों की गिरफ्तारी की जायेगी. जल्द से जल्द लूटकांड का उद्भेदन करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लूटेरों के भागने की दिशा में अन्य थानों द्वारा वाहन चेकिंग व छापेमारी अभियान करायी जा रही है. पुलिस फॉलोअप एक्शन कर रही है. ज्ञात हो कि बैंक में धावा बोलते ही लुटेरों ने ब्रांच मैनेजर ऋषिकेश नंदन, कैशियर शशिभूषण प्रसाद, बैंक के ग्राहकों व फर्नीचर का काम कर रहे सभी मिस्त्री के मोबाइल जब्त कर एक कमरे में बंद कर दिया. नकदी को बैग में भर कर लूटेरे भाग निकले. लूटकांड की जानकारी क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैली. देखते ही देखते बैंक के बाहर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. बाजार में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात से क्षेत्र के सभी बैंक अधिकारी, व्यवसायी व आमजन काफी भय व दहशत में हैं.
सीसीटीवी का डीवीआर व कंप्यूटर का सीपीयू भी ले भागे लुटेरे
सभी लुटेरे आसमानी रंग की कार पर सवार होकर देवघर रोड में भागे

Next Article

Exit mobile version