लूटकांड का खुलासा करना पुलिस के लिए चुनौती
कटोरिया : बेखौफ बैंक लूटेरों ने कटोरिया बाजार में दिनदहाड़े बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. अब लूटकांड में शामिल लूटेरों को सलाखों के पीछे पहुंचाना बांका पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. हालांकि एसपी चंदन कुशवाहा ने बैंक लूटकांड में शामिल लूटेरों से […]
कटोरिया : बेखौफ बैंक लूटेरों ने कटोरिया बाजार में दिनदहाड़े बैंक लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. अब लूटकांड में शामिल लूटेरों को सलाखों के पीछे पहुंचाना बांका पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती बन गयी है. हालांकि एसपी चंदन कुशवाहा ने बैंक लूटकांड में शामिल लूटेरों से संबंधित अहम सुराग भी मिलने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लूटकांड का उद्भेदन करने के लिये स्पेशल टीम बनायी गयी है. जिसमें जिला के तेज-तर्रार पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है.
ग्यारह माह पहले ही खुली है एसबीआइ ब्रांच: कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित गायत्री कॉम्पलैक्स में ग्यारह माह पहले ही एसबीआइ ब्रांच का शुभारंभ हुआ है. इस ब्रांच की पहली वर्षगांठ मनाये जाने से पहले ही लूटेरों ने इसे अपना निशाना बना लिया. कटोरिया एसबीआइ ब्रांच का उद्घाटन गत 27 सितंबर 2016 को हुआ था. फिलहाल एक कमरे में ही यह ब्रांच चल रहा है. बड़े हॉल में फिलवक्त फर्नीचर का काम चल रहा है.