जगतपुर मोहल्ले में सीए के घर हजारों की चोरी

बांका : सदर थाना क्षेत्र के बांका कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित जगतपुर मुहल्ले में बड़े पैमाने पर चोरी का एक मामला सामने आया है. चोरी की रकम करीब दो लाख रुपये घरवाले बता रहे हैं. इस संबंध में गृह स्वामी विधानचंद्र राय, जो पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं, ने सोमवार को थाना में चोरों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2017 6:52 AM

बांका : सदर थाना क्षेत्र के बांका कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित जगतपुर मुहल्ले में बड़े पैमाने पर चोरी का एक मामला सामने आया है. चोरी की रकम करीब दो लाख रुपये घरवाले बता रहे हैं. इस संबंध में गृह स्वामी विधानचंद्र राय, जो पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं, ने सोमवार को थाना में चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनका रांची और बांका दोनों जगहों पर कार्यालय है. काम के सिलसिले में विगत 19 अगस्त को जगतपुर स्थित अपने घर में ताला लगाकर रांची चले गये थे.

28 अगस्त को जब बांका वापस आया तो देखा कि घर के पीछे वाले ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. और अंदर के दरवाजा, अलमीरा, सेफ व घर के अन्य सामान बिखरे पड़े हुए हैं. जांच में पता चला कि घर में रखे नगदी 30 हजार रुपये व सोने के जेवरात सहित चांदी का बर्तन आदि सामान की चोरी हुई है. इसके अलावा गृह स्वामी ने बताया कि उनका पूरा परिवार रांची में ही था, बांका स्थित घर पर परिवार का कोई सदस्य नहीं रहने से चोरी की घटना हुई है. साथ ही उन्होंने बताया कि बांका थाना को सोमवार की सुबह चोरी की सूचना देने के बाद पुलिस दोपहर में पहुंची. इससे साफ पता चलता है कि पुलिस प्रशासन कितनी सजग है. स्थानीय लोगों ने तत्काल चोर की गिरफ्तारी की मांग की है.

दो दिन पूर्व गौरीपुर में हुई थी डकैती की घटना . ज्ञात हो कि सदर थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव में विगत दो दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत कर्मी हरिकिशोर चौधरी के घर डकैती की घटना घटित हुई थी, जिसमें लाखों रूपये व कपड़े, जेवरात सहित अन्य कीमती सामान को लूट ली गयी थी. इस मामले में अबतक पुलिस को कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी है.
जल्द होगी अपराधियों की गिरफ्तारी
जांच में यह पता चला है कि घर की रखवाली के लिए एक केयरटेकर रखा जाता था, लेकिन गत दिनों जब वो रांची जा रहे थे तो वो अपने साथ केयरटेकर को भी लेते चले गये. सुनसान घर रहने की वजह से उक्त घटना घटी है. अनुसंधान चल रहा है जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी होगी.
राकेश कुमार, थानाध्यक्ष, बांका

Next Article

Exit mobile version