कड़ी सुरक्षा के बीच मनायी गयी बकरीद

धोरैया : बकरीद का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रमुख ईदगाहों में अहले सुबह लोगों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धोरैया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2017 5:25 AM

धोरैया : बकरीद का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रमुख ईदगाहों में अहले सुबह लोगों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए एक दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धोरैया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पर्व की पूर्व संध्या फ्लैग मार्च भी निकाला गया. बकरीद के मौके पर शांति व्यवस्था का जायजा लेने प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर संजय कुमार तथा पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी एस के दास ने धोरैया पहुंच विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इस दिशा में अधिकारियों ने थानाध्यक्ष शोएब आलम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत त्याग और बलिदान का त्योहार ईद-उल-अजहा काफी हर्षोल्लास से शनिवार को मनाया गया. इस मौके पर बेलहर, अमगड़वा, धरतीथान, रांगा, डूबा, बड़हरा आदि गांव के मस्जिदों में सुबह सौहार्दपूर्ण वातावरण में नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी का रस्म किया गया. हालांकि बेलहर मस्जिद में दो पक्षों ने अलग-अलग नमाज अदा की. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चिरंजीव पांडेय, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजकिशोर सिंह के अलावा अन्य प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया.

Next Article

Exit mobile version