कालाजार की रोकथाम को लेकर छिड़काव जारी
बांका : कालाजार को लेकर जिला अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग इस रोग से समाज को सुरक्षित रखने के लिए त्वरित गति से उन्मूलन कार्यक्रम चला रहा है. जानकारी के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों में विभाग डीडीटी का छिड़काव सुनिश्चित कर रहा है. 21 अगस्त से शुरू उन्मूलन कार्यक्रम आगामी 10 अक्तूबर तक चलेगा. मौजूदा समय में […]
बांका : कालाजार को लेकर जिला अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग इस रोग से समाज को सुरक्षित रखने के लिए त्वरित गति से उन्मूलन कार्यक्रम चला रहा है. जानकारी के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों में विभाग डीडीटी का छिड़काव सुनिश्चित कर रहा है. 21 अगस्त से शुरू उन्मूलन कार्यक्रम आगामी 10 अक्तूबर तक चलेगा. मौजूदा समय में टीम धोरैया प्रखंड के विभिन्न गांवों में पहुंचकर सिचथेटिक पाइराथाइराइड स्प्रे कर रही है. कालाजार एक खतरनाक परजीवी बीमारी है.
जिले में गत वर्ष के मुकाबले में इस वर्ष कालाजार के मरीजों की संख्या में कमी आयी है. 2015 में जिले के धोरैया व बेलहर प्रखंड से एक-एक कालाजार के रोगी मिले थे. 2016 में कालाजार रोगियों में काफी इजाफा हुआ. केवल धोरैया प्रखंड क्षेत्र में 11 कालाजार मरीज को चिह्नित कर इलाज किया गया था. जबकि इस वर्ष बौंसी प्रखंड में अब तक दो कालाजार के मरीज पाए गए हैं. कालाजार मरीज मिलते ही स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सचेत हो गया है. सदर अस्पताल में इजाज की ठोस तैयारी की गयी है. मरीज के जांच के बाद एक ही दिन में इलाज कर दी जाएगी.