बांका : निगरानी विभाग की एक टीम ने शुक्रवार की सुबह बांका वन परिसर पदाधिकारी को 12 हजार रुपया नकद घूस लेते रंगे हाथोंपकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, वन परिसर पदाधिकारी अनिल कुमार को उससमय उनके सरकारी आवास से नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया गया जब, वह एक अवैध लकड़ी के कारोबारी से राहत देने के नाम पर बतौर घूस के रूप में मिली 12 हजार की राशि कोगिनकररख रहे थे. बताया जा रहा है कि गत सप्ताह शहर के विजय नगर निवासी सुनील मंडल के एक वाहन को अवैध लकड़ी के साथ जब्त कियागया था.
वन परिसर पदाधिकारी ने वाहन को गलगला जंगल में रात के समय गुप्त सूचना के अाधार पर जब्त किया था. इस मामले में कारोबारी से वन परिसर पदाधिकारी ने राहत देने के नाम पर रुपये की मांग की थी. इसके बाद उक्त कारोबारी ने इस मामले की लिखित शिकायत निगरानी विभाग से की थी. इसके बाद निगरानी के छह सदस्यीय टीम ने विभाग के डीएसपी महाराजा कनिष्क सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तारी की घटना को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. फिलवक्त निगरानी की टीम विभागीय कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-
बिहार : केंद्रीय मंत्रिमंडल से छुट्टी होने के बाद पूर्व मंत्री रूडी अब कर रहे हैं यह काम , देखें फोटो