अप्राकृतिक यौनाचार का विरोध करने पर बच्चे का गला काटा

अमरपुर : थाना क्षेत्र के दाउतवाटी गांव के एक आठ वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार उक्त बालक बीडी एकेडमी के यूकेजी का छात्र है. जो स्कूल से छुट्टी होने के बाद बस स्टॉप पर तो उतरा, लेकिन घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने शाम तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2017 5:15 AM

अमरपुर : थाना क्षेत्र के दाउतवाटी गांव के एक आठ वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार उक्त बालक बीडी एकेडमी के यूकेजी का छात्र है. जो स्कूल से छुट्टी होने के बाद बस स्टॉप पर तो उतरा, लेकिन घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने शाम तक बच्चे की तलाश की, लेकिन बच्चे का कहीं अता-पता नहीं चला. देर शाम में नवाजगड़ पोखर पर बच्चा के चिल्लाने की आवाज सुनायी दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आवाज की ओर पहुंचे तो देखा कि जख्मी हालत में बच्चा पोखर के निकट छटपटा रहा है.

ग्रामीणों ने बच्चे की पहचान कर मामले की जानकारी परिजनों को देकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे ने बताया कि गांव के मो इब्बो उसे चाकलेट देने की बात कहकर उसे अपने साथ ले गया. इसके बाद यौनाचार करने का प्रयास करने लगा. मना करने पर इब्बो ने बच्चे का गला काटने का भी प्रयास किया. बच्चे ने बचाव के लिए चिल्लाने के बाद स्थानीय लोगों को आता देख वह भाग खड़ा हुआ. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि बच्चे की बयान दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version