शिक्षक ने छात्र की मां को लिखा प्रेम-पत्र, शिक्षक गिरफ्तार
बांका : समाज में शिक्षक की प्रेम कहानी के किस्से अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. सदर थाना क्षेत्र में भी एक शिक्षक को ऐसी दीवानगी चढ़ी की उसने सातवीं वर्ग के एक छात्र की मां के नाम चार पन्ने का इजहार-ए-मोहब्बत लिख डाला. यह मामला सदर थाना क्षेत्र के प्रोन्न्त मध्य विद्यालय कोरियंधा की […]
बांका : समाज में शिक्षक की प्रेम कहानी के किस्से अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. सदर थाना क्षेत्र में भी एक शिक्षक को ऐसी दीवानगी चढ़ी की उसने सातवीं वर्ग के एक छात्र की मां के नाम चार पन्ने का इजहार-ए-मोहब्बत लिख डाला. यह मामला सदर थाना क्षेत्र के प्रोन्न्त मध्य विद्यालय कोरियंधा की है. विद्यालय में कार्यरत शिक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह ने सप्तम कक्षा में अध्यनरत डाढ़ा पंचायत के ताराचंद गांव के एक छात्र को उसकी मां के नाम चार पन्ने का प्रेम-पत्र लिख दिया. शिक्षक ने यह पत्र छात्र के कॉपी में लिखा था.
साथ ही शिक्षक ने छात्र को यह हिदायत दी थी की यह कॉपी अपनी मां को ही देना, किसी भी सूरत में पिता के हाथ यह कॉपी नहीं लगनी चाहिए. शिक्षक ने पत्र में बेपनाह प्यार के दर्शाते हुए अश्लील भाषाओं का भी जिक्र किया था. छात्र को यह खत शुक्रवार को दी गयी थी, उसने शनिवार को खत वाली कॉपी पिता के हाथ में थमा दी. फिर क्या था पत्नी के नाम से लिखी गयी अश्लील चिट्ठी पढ़ पति का खून खौल गया. अलबत्ता दंपती ने कानूनी रास्ते को अपनाते हुए सोमवार को एसपी चंदन कुशवाहा से मिल कर शिक्षक की करतूत सुनायी. साथ ही शिक्षक के लिखे खत की छाया प्रति भी एसपी के समर्पित कर दिया.