एक भी प्रत्याशी ने नाम नहीं लिया वापस

बांकाः बांका संसदीय चुनाव के लिए 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. स्कूट्रनी के बाद 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. बुधवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी. जिसमें एक भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया. जिसके बाद अब यह साफ हो गया है कि 17 प्रत्याशी के डटे रहने से बांका संसदीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 5:36 AM

बांकाः बांका संसदीय चुनाव के लिए 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. स्कूट्रनी के बाद 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. बुधवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि थी. जिसमें एक भी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया.

जिसके बाद अब यह साफ हो गया है कि 17 प्रत्याशी के डटे रहने से बांका संसदीय क्षेत्र का 16वां चुनाव में 17 प्रत्याशियों का महामुकाबला देखने को मिलेगा. इसके लिए निर्धारित 15 बटन वाले इवीएम के अलावे एक इवीएम की आवश्यकता पड़ेगी. ऐसे में अब निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रत्येक बूथों पर दो इवीएम लगाया जायेगा. जिसका बटन दबा कर मतदाता अपने नये सांसद का चुनाव करेंगे.

बता दें कि इसी इवीएम में पहली बार नोटा बटन का उपयोग भी किया जायेगा. जिसका इस्तेमाल प्रत्याशी की नापसंदगी पर किया जा सकता है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम साकेत कुमार ने बताया कि यह आवंटित चुनाव चिह्न् की सूची निर्वाचन आयोग की अंतिम मुहर लगने के बाद ही वे आज फाइनल की सूची में आयेंगे.

Next Article

Exit mobile version