11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल में तैयार हो जायेगा रोपवे

बांका/बौंसी : सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बुधवार को पटना स्थित अपने मंत्रालय के कार्यालय में मंदार पर्वत को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए एक आवश्यक बैठक की. बैठक में मंत्री ने मंदार पर्वत पर बनने वाले रोपवे निर्माण कार्य को अविलंब शुरू करने का निर्देश पर्यटन […]

बांका/बौंसी : सूबे के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल ने बुधवार को पटना स्थित अपने मंत्रालय के कार्यालय में मंदार पर्वत को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए एक आवश्यक बैठक की. बैठक में मंत्री ने मंदार पर्वत पर बनने वाले रोपवे निर्माण कार्य को अविलंब शुरू करने का निर्देश पर्यटन विभाग के सचिव को दिया. मंत्री ने कहा कि मंदार में रोपवे का निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराया जाय इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को कई अहम निर्देश भी जारी किये.

बैठक में पर्यटन विभाग के सचिव पंकज कुमार, राइट‍्स कंपनी के रोपवे कार्य के साइड इंजिनियर राजीव माधव, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यपालक अभियंता जय किशोर राय आदि मौजूद थे. इस संबंध में बांका विधायक सह मंत्री ने बताया है कि मंदार में रोपवे निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जायेगा और समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. राज्य स्तर पर की गयी बड़ी पहल के बाद बुधवार को ही रोपवे निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है. इसके निर्माण कार्य शुरू होने से जहां एक ओर क्षेत्र के लोगों में उत्साह है. वहीं अब स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि अब जिला आर्थिक रुप से भी समृद्ध हो जायेगा.

मालूम हो कि कोलकाता से आयी रोपवे निर्माण कंपनी के रोपवे एंड रिसोर्ट के इंजिनियरों चिनमय धरा, सुकांतो सरकार ने मंदार पहुंचकर कार्य आरंभ कर दिया है. निर्माण कंपनी के डीजाईन इंजीनियर दीपरंजन कांजी ने बताया कि मंदार में बनने वाला रज्जु मार्ग काफी हाईटेक होगा. सात मार्च 2017 को रोपवे का स्टोन टेस्ट सफल रहा था. जिसके बाद निर्माण कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि एक साल में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिये जाने का दावा कंपनी कर रही है. रोपवे की 8 केबिन में कुल 32 लोगों के बैठने की सुविधा होगी. यह रज्जु मार्ग मोनो केवल पर चलेगा जिसका 3.3 मीटर का टर्मिनल होगा. सफाधर्म मंदिर के पास इसका हाईटेक प्लेटफॉर्म बनेगा. दुसरा प्लेटफार्म सीताकुंड के पास जबकि टॉप पर एक प्लेटफार्म होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें