सार्वजनिक जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने एसडीओ को दिया आवेदन

चांदन : गौरीपुर पंचायत के डूब्बा गांव के ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के रवैये से तंग आकर अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में डूब्बा गांव में सार्वजनिक बांध पर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया है कि अतिक्रमित जमीन से सटे ही मध्य विद्यालय डूब्बा है. विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 7:08 AM

चांदन : गौरीपुर पंचायत के डूब्बा गांव के ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय के रवैये से तंग आकर अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीओ को आवेदन दिया है. आवेदन में डूब्बा गांव में सार्वजनिक बांध पर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगायी है. आवेदन में बताया है कि अतिक्रमित जमीन से सटे ही मध्य विद्यालय डूब्बा है. विद्यालय में बनने वाले एमडीएम में हमेशा कीड़ा-मकोड़ा जाने का खतरा बना रहता है. विरोध करने पर अतिक्रमणकारी अर्जुन मांझी, गणेश मांझी आदि दबंगई भी दिखाते हैं.

अंचल कार्यालय में आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने एसडीओ को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा है. जिसमें ग्रामीण सुनील मांझी, परमेश्वर मांझी, विश्वनाथ मांझी, कांग्रेस मांझी, संजय मंडल, राजेश मांझी, बाबूलाल मांझी, रामदेव मंडल, बलराम मंडल, कुलदीप मांझी, राजकुमार, रामदेव, अजीत कुमार मांझी, जीतन मांझी, दामोदर मांझी, गंगाधर मांझी, शंकर मंडल आदि ने हस्ताक्षर किये हैं.

Next Article

Exit mobile version